अचानक सहावर कोतवाली पहुंच गईं एसपी अंकिता शर्मा, निर्माणाधीन पुलिस भवन की गुणवत्ता देखी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/sp-ankita-sharma-1768713183166.webpसहावर कोतवाली पहुंचीं एसपी अंकिता शर्मा।
संवाद सूत्र, जागरण. सहावर। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने शनिवार को कोतवाली सहावर का औचक निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरे और अभिलेखों को चैक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अमांपुर में निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया। संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सीसीटीवी कैमरे और अभिलेखों के संबंध में जाना
एसपी अंकिता शर्मा ने सहावर काेतवाली परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा आगंतुक रजिस्टर को चैक किया गया। उसके बाद कोतवाली के कार्यालय में मालखाना रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, एचएस रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर आदि को चेक कर उनको पूर्ण करने और उनका रख-रखाव दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया।
निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता का भी किया निरीक्षण
कोतवलाी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे, बैरक, बंदीगृह, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया गया। परिसर की साफ-सफाई दुरुस्त किए जाने के लिए संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके बाद उन्होंने अमांपुर में निर्माणाधीन पुलिस भवन का निरीक्षण किया। जहां उनके द्वारा सीमेंट और ईंट गुणवत्ता चैक की गई। इस दौरान सीओ सहावर शाहिद नसरीन, निरीक्षक वीरेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
Pages:
[1]