LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

Vidarbha vs Saurashtra Final: विदर्भ की नजरें पहले खिताब पर, Vijay Hazare Trophy के फाइनल में सौराष्ट्र से टक्कर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/vht-final-today-1768713772792.webp
VHT Final Today: विदर्भ बनाम सौराष्ट्र का फाइनल मैच



डिजिटल डेस्क। Vijay Hazare Trophy Final 2026: बिना किसी स्टार खिलाड़ी के बावजूद अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सौराष्ट्र और विदर्भ (Vidarbha vs Saurashtra VHT Final) के बीच रविवार को बीसीसीआई के सेंटर आफ एक्सीलेंस (सीओई) के मैदान पर होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है क्योंकि दोनों टीम कागजों पर एक समान नजर आती हैं।

विदर्भ अपने पहला खिताब, तो सौराष्ट्र अपना तीसरा खिताब जीतने के इरादे से फाइनल पर उतरेगी। विदर्भ लगातार दूसरे, जबकि सौराष्ट्र तीन साल बाद खिताब मैच में उतरेगा। विदर्भ की टीम को पिछले साल फाइनल में कर्नाटक से 36 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
VHT Final Today: विदर्भ बनाम सौराष्ट्र का फाइनल मैच

दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी 2026 की फाइनलिस्ट टीमों के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे उनकी टीम मजबूत टीमों को हराने में सफल रही। फाइनल में टॉस महत्वपूर्ण कारक साबित हो सकता है क्योंकि दूसरी पारी की शुरुआत में ओस पड़ने लगती है और जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

यहां सीओई के दोनों मैदानों पर खेले गए छह नॉकआउट मैचों में से चार में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।

यह प्रवृत्ति जारी रहने की संभावना है, जिससे विशेष पर दूसरी पारी में स्पिनरों की भूमिका भी कम हो जाएगी। हालांकि विदर्भ के युवा कप्तान और बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे की बल्लेबाजों को नियंत्रण में रखने की क्षमता काम आ सकती है। ऐसी परिस्थितियों में वही टीम चैंपियन बनेगी जो बेहतर धैर्य और जज्बा दिखाएगी।
VHT Final: कितने बजे और कहां खेला जाएगा फाइनल मैच?

विजय हजारे ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच आज होगा। ये मैच दोपहर 1:30 बजे से BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेला जाएगा। फैंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हाटस्टार पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- VHT: Darshan Nalkande के \“पंजे\“ के बाद Aman Mokhade का शतक, कर्नाटक को हराकर फाइनल में पहुंची विदर्भ

यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy: कौन हैं Darshan Nalkande? विदर्भ के गेंदबाज ने सेमीफाइनल में कर्नाटक पर मारा \“पंजा\“
Pages: [1]
View full version: Vidarbha vs Saurashtra Final: विदर्भ की नजरें पहले खिताब पर, Vijay Hazare Trophy के फाइनल में सौराष्ट्र से टक्कर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com