गोरखपुर मतदाता सूची, डीएम ने बताया मकान नंबर और फोटो संबंधी गड़बड़ियों का कारण
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/DM_Gkp-1768715894917.webpजिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान के तहत मतदाता सूची में मकान नंबर और पते को लेकर सामने आ रही शिकायतों पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा ने स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि एसआइआर के पहले चरण में उपयोग किए गए गणना प्रपत्र में किसी भी मतदाता का पता नहीं मांगा गया था। इसी कारण मकान नंबर से जुड़ी त्रुटियों का सुधार नहीं हो सका।
डीएम ने बताया कि मतदाता सूची में मकान नंबर गलत दर्ज होने की समस्या नई नहीं है, बल्कि यह काफी पहले से चली आ रही है। शहरी क्षेत्रों में भी अब तक सभी मकानों को व्यवस्थित नंबर नहीं मिल पाए हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में तो ज्यादातर क्षेत्रों में मकान नंबर की व्यवस्था ही नहीं है। इसके चलते मतदाता सूची में सैकड़ों मतदाताओं के मकान नंबर वाले कालम में शून्य दर्ज है। कई बार किसी बूथ के किसी मकान नंबर के बाद नए मकानों का नंबर दर्ज न होने से वही नंबर आगे के सभी मतदाताओं के सामने दर्ज हो जाता है।
उन्होंने बताया कि कुछ वार्डों में एक ही मकान नंबर पर सैकड़ो मतदाताओं के नाम दर्ज होने और एक ही नंबर पर हिंदू, मुस्लिम व सिख समुदाय के मतदाताओं के नाम होने की शिकायतें मिल रहीं हैं। ऐसी शिकायतें अन्य जिलों से भी सामने आई हैं और मामला निर्वाचन आयोग के संज्ञान में भी है।
डीएम ने स्पष्ट किया कि यदि कोई मतदाता मकान नंबर या अन्य विवरण को लेकर आपत्ति दर्ज कराता है तो उसका निस्तारण संबंधित बीएलओ द्वारा किया जाएगा। एसआइआर अभियान समाप्त होने के बाद भी इस तरह की त्रुटियों को सुधारा जा सकता है।
डीएम ने कहा कि इसी तरह मतदाता सूची में फोटो को लेकर भी कुछ भ्रम है। कुछ शिकायतें मिल रही हैं कि अनंतिम मतदाता सूची में उनकी फोटो नहीं बदली गई। उन्होंने बताया कि छह जनवरी को प्रकाशित अनंतिम मतदाता सूची के बाद अब फोटो सुधार का कार्य चल रहा है। जिन मतदाताओं की फोटो स्पष्ट नहीं है, केवल उन्हीं की फोटो हटाकर गणना प्रपत्र के साथ दी गई फोटो लगाई जाएगी।
आज सभी बूथों पर मौजूद रहेंगे बीएलओ, भर सकेंगे फार्म 6, 7 और 8
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआइआर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जनपद की सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) 18 जनवरी यानी रविवार को अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर स्टेशन का टूटने लगा मुख्य द्वार, गेट नंबर छह के पास शिफ्ट होगा टिकट हाल
डीएम दीपक मीणा ने बताया कि बीएलओ पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक फार्म-6 (घोषणा पत्र सहित), फार्म-7 और फार्म-8 के साथ 6 जनवरी 2026 को प्रकाशित निर्वाचक नामावली की आलेख्य सूची तथा अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृतक और डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची के साथ मौजूद रहेंगे। इस दौरान बीएलओ द्वारा आलेख्य सूची और अप्राप्य श्रेणी में चिह्नित मतदाताओं की सूची पढ़कर सुनाई जाएगी।
जिन पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे फार्म-6 भरकर नाम जुड़वा सकते हैं। सूची में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर फार्म-8 और किसी नाम पर आपत्ति के लिए फार्म-7 भरा जा सकता है। डीएम ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बीएलओ से संपर्क कर शुद्ध व त्रुटिरहित फार्म भरें, ताकि अंतिम मतदाता सूची में किसी प्रकार की गलती न रहे।
Pages:
[1]