लुधियाना पुलिस ने गोल्डी बराड़ गिरोह की उगाही मॉड्यूल का भंडाफोड़, 10 गुर्गे गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/2-1768716316873.webpलुधियाना पुलिस की तरफ से जब्त पिस्टल।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े एक उगाही मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। तीन सप्ताह तक चली गुप्त व व्यापक ऑपरेशन में पुलिस ने गिरोह के 10 प्रमुख ऑपरेटिवों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों ने पंजाब में सक्रिय अपराधी नेटवर्क पर एक और बड़ा प्रहार किया है।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपियों से बड़ी मात्रा में विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें दो ऑस्ट्रियन ग्लॉक पिस्टल और 10 अन्य अत्याधुनिक पिस्टल शामिल हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह नेटवर्क पंजाब में अवैध हथियारों की तस्करी, उगाही और रंजिश के चलते होने वाली हत्याओं को अंजाम देने की योजना बना रहा था, ताकि राज्य में भय और अराजकता का माहौल बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें- पंजाब–पाकिस्तान बॉर्डर पर 200 मीटर पीछे होगी तार, हजारों एकड़ जमीन किसानों को मिलेगी वापिस
कई और सदस्यों की तलाश में पुलिस
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए अपराधियों का सीधे गोल्डी बराड़ गैंग से संपर्क था और इन्हें राज्यभर में फिरौती वसूलने, व्यापारियों को धमकाने, हथियार सप्लाई करने और सुपारी किलिंग जैसी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए तैनात किया गया था। पुलिस ने बताया कि गिरोह के कई सदस्य अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं।
यह भी पढ़ें- अजनाला रैली से ठीक पहले पुलिस का एक्शन, काहनूवान-तिब्बड़-धारीवाल में किसान नेताओं को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामला किया दर्ज
मामले में बीएनएस और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के पूरे नेटवर्क, हथियार सप्लाई चैन, फंडिंग सोर्स और विदेशी लिंक की जांच में जुटी है। पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राज्य में गैंगस्टरों और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
पुलिस ने कहा कि पंजाब को अपराधमुक्त बनाने के लिए हर स्तर पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और संगठित अपराध की कमर तोड़ने के लिए यह अभियान आगे भी और तेज़ किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- मोगा में कोहरे का कहर, जनेर के पास दो ट्रक और कार की भीषण टक्कर; चालक घायल
Pages:
[1]