Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

बठिंडा में नशे का कारखाना ध्वस्त, लाखों नशीली गोलियां जब्त; मुक्तसर पुलिस ने की फैक्ट्री सील

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Muktsar-news-(2)-1768716571018.webp

मुक्तसर पुलिस ने बठिंडा में गैरकानूनी दवाई फैक्टरी सील की (फोटो: जागरण)



जागरण संवाददाता,श्री मुक्तसर साहिब। पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही “युद्ध नशे के विरुद्ध“ मुहिम के तहत एसएसपी मुक्तसर अभिमन्यु राणा की अगुवाई में जिला पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के केस की जांच करते हुए बठिंडा में चल रही एक गैर कानूनी फैक्ट्री को सील कर लाखों प्रतिबंधित दवा और कच्चा माल बरामद किया है।

एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने मुकदमा नंबर 316 तिथि 26.11.2025, धारा 22B/27(A)/61/85 एनडीपीएस एक्ट और 223 बीएनएस, थाना किलियांवाली में दर्ज किए गए केस की जांच के दौरान जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। इस मुकदमे में मनीष कुमार और साहिल कुमार वासी मंडी किलियांवाली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे में से 20 एटिजोलाम गोलियां, 80 प्रेगाबेलिन कैप्सूल, 7,26,000/- रुपये ड्रग बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के दौरान, कृष्ण कुमार (गिरफ्तार आरोपित का भाई), वासी मंडी किलियांवाली और वंश क्वात्रा, पुत्र अनिल कुमार, वासी मंडी डबवाली के नाम सामने आए, जिन्हें दिनांक 29.11.2025 को केस में नामजद किया गया। 04.01.2026 को दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया और उनकी पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि वंश क्वात्रा मंडी डबवाली में एक मेडिकल स्टोर चला रहा था।

05.01.2026 को दोनों से 30,000 टैपेंटाडोल गोलियां बरामद की गईं। तकनीकी तरीके से की गई फॉलोअप जांच के दौरान, श्री मुक्तसर साहिब पुलिस की टीम ने यह सामने लाया कि उक्त आरोपित नशीली दवाइयों की सप्लाई Redinex Life Sciences Private Limited, मानसा रोड, बठिंडा से प्राप्त कर रहे थे। इस सूचना के आधार पर, श्री मुक्तसर साहिब पुलिस की टीम ने ड्रग इंस्पेक्टरों के साथ मिलकर मानसा रोड, बठिंडा स्थित उक्त फार्मास्यूटिकल यूनिट पर 17.1.2026 को रेड की। रेड के दौरान बड़ी मात्रा में कच्चा माल,बिना मंजूरी और लाइसेंस के दवाई बनाने के सबूत बरामद किए गए।

फैक्टरी के मालिक द्वारा किसी भी प्रकार का वैध लाइसेंस, दस्तावेज या संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया जा सका। रेड के दौरान 1,85,000 खुली गोलियां,42,350 ज़ेंटाडोल गोलियां,1,22,400 टेनेडोल गोलियां और लगभग 10 किलोग्राम कच्चा माल बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया कि श्री मुक्तसर साहिब पुलिस की पेशेवर जांच, मजबूत बैकवर्ड लिंकेज और प्रभावशाली कार्रवाई के परिणामस्वरूप, उक्त गैरकानूनी दवाई तैयार करने वाली फैक्टरी को सील कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

एसएसपी ने ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि नशे की सप्लाई चेन से जुड़े किसी भी स्तर के नशा तस्कर को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि नशों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई भविष्य में और बड़े पैमाने पर लगातार जारी रहेंगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि अगर किसी को भी नशा तस्करी, नशीली दवाइयों की गैरकानूनी तैयारी या बिक्री के बारे में कोई भी जानकारी हो, तो वह बिना किसी डर के पुलिस से साझा कर सकते हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 80549-42100 जारी किया गया है। एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी।
Pages: [1]
View full version: बठिंडा में नशे का कारखाना ध्वस्त, लाखों नशीली गोलियां जब्त; मुक्तसर पुलिस ने की फैक्ट्री सील

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com