परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा के नाम से ठगी का प्रयास, फर्जी अकांउट से सतर्क रहने की अपील
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Deepak-Birua-Fake-Page-1768716761460.webpसोशल मीडिया पर दीपक बिरुआ का फर्जी पेज बनाकर ठगी
जागरण संवाददाता, चाईबासा। झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी पेज बनाए जाने का मामला सामने आया है। इस फर्जी अकाउंट के जरिए लोगों से संपर्क कर ठगी की कोशिश की जा रही है।
मंत्री दीपक बिरुवा के नाम और फोटो का दुरुपयोग करते हुए असामाजिक तत्व लोगों से पहले उनका मोबाइल नंबर मांग रहे हैं। इसके बाद खुद को किसी CRPF अधिकारी का परिचित बताकर सेकेंड हैंड घरेलू सामान बेचने का झांसा दिया जा रहा है।
बातचीत के दौरान यह कहा जा रहा है कि संबंधित अधिकारी का तबादला हो गया है, इसलिए कम दाम में सामान बेचा जा रहा है। इस संबंध में मंत्री दीपक बिरुवा ने आम लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर स्पष्ट कहा है कि इंटरनेट मीडिया पर चल रहा यह पेज पूरी तरह फर्जी है और उसका उनसे या उनके कार्यालय से कोई संबंध नहीं है। मंत्री ने लोगों से अनुरोध किया है कि ऐसे किसी भी फर्जी अकाउंट से कोई लेन-देन न करें।
मंत्री Deepak Birua ने दर्ज कराई शिकायत
मंत्री ने इस पूरे मामले की जानकारी झारखंड पुलिस को भी दी है और फर्जी पेज बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ ठगी का मामला है, बल्कि एक जनप्रतिनिधि की पहचान का गलत इस्तेमाल कर आम जनता को गुमराह करने की गंभीर साजिश है।
बताया जा रहा है कि इस तरह के फर्जी अकाउंट के जरिए पहले भी कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा सरकारी पद या सुरक्षा बल का हवाला देकर संपर्क करने पर तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या साइबर सेल को दें और फर्जी अकाउंट को रिपोर्ट करें।
यह भी पढ़ें- Jam Street Jamshedpur: कडाके की ठंड के बावजूद सड़क पर हुई जमकर मस्ती, खेलकूद के साथ डांस का लगा तड़का
यह भी पढ़ें- \“सोना को डबल कर दूंगा\“ कहकर महिला से लिए गहने, फिर मंत्र पढ़ने को बोल गायब हो गए साधू; पोटली से निकले पत्थर
Pages:
[1]