deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

मणिकर्णिका घाट सुंदरीकरण पर AI तस्वीरों से भ्रामक सूचना फैलाने पर मुकदमा दर्ज, आठ नामजद

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/UPPolice-1768716920313.webp

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण



जागरण संवाददाता, वाराणसी। मणिकर्णिका घाट पर किए जा रहे सुंदरीकरण कार्य से जुड़ी भ्रामक सूचनाएं इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किए जाने को गंभीरता से लेते हुए चौक पुलिस ने आठ मुकदमे दर्ज करते हुए आठ लोगों को नामजद और कई अज्ञात को आरोपित बनाया है।

आरोप है कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने, लोगों में आक्रोश भड़काने के इरादे से एआई जेनरेटेड तस्वीरें व भ्रामक तथ्य पोस्ट किए गए हैं। चौक पुलिस ने कानूनी कार्रवाई सुंदरीकरण कार्य के नोडल अधिकारी व अपर नगर आयुक्त संगम लाल व सुंदरीकरण कार्य की कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट प्रबंधक मानो की तहरीर पर की है। डीसीपी गौरव बंसवाल ने कहा कि तहरीर के आधार पर दर्ज केस में आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तमिलनाडु निवासी मानो ने तहरीर में बताया कि उनकी कंपनी मणिकर्णिका घाट पर सुंदरीकरण कार्य बीते 15 नवंबर से कर रही है। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के जरिए उन्हें पता चला कि एक्स हैंडल यूजर Ashutosh Potnis (@daksinapathpati) ने 16 जनवरी को भ्रामक तथ्य व फोटोग्राफ शेयर कर न सिर्फ हिंदू देवी-देवताओं में आस्था रखने वालों को भ्रमित किया गया, बल्कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हुई।

यह भी पढ़ें- प्रेमी से बिछड़ने के गम में युवती ने वाराणसी में दी जान, परिवार था अंतरजातीय विवाह के खिलाफ

भारत सरकार को विदेशी आक्रांता औरंगजेब से जोड़े जाने से सरकार में आस्था रखने वालों में आक्रोश पनपा। उधर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संगम लाल ने एक्स हैंडल यूजर SSandeep Deo (X handle account @sdeo76) द्वारा 16 जनवरी को एआइ जेनरेटेड तस्वीरें व भ्रामक सूचना पोस्ट किए जाने के लिए केस दर्ज कराया है।

एक्स हैंडल पर पोस्ट पर रिट्टीट समेत प्रतिक्रिया में भारत सरकार को विदेशी आक्रांता औरंगजेब से जोड़ा जा रहा है, जिससे सरकार में आस्था रखने वाले लोगों में आक्रोश है। डीसीपी ने कहा कि एक्स हैंडल यूजर के अलावा उसे री-द्वीट व कमेंट करने वालों पर शिकंजा कसेगा।
Pages: [1]
View full version: मणिकर्णिका घाट सुंदरीकरण पर AI तस्वीरों से भ्रामक सूचना फैलाने पर मुकदमा दर्ज, आठ नामजद

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com