deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

NABARD Vacancy 2026: नबार्ड में डेवलपमेंट असिस्टेंट पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं अप्लाई

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/NABARD-Vacancy-2026-1768716798833.webp

nabard development assistant recruitment



जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के पास सुनहरा मौका है। नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एन्ड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) की ओर से डेवलपमेंट असिस्टेंट व डेवलपमेंट असिस्टेंट हिंदी पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है जो 3 फरवरी 2026 तक जारी रहेगी। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथि के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
क्या है पात्रता?

[*]इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम ग्रेजुएशन उत्तीर्ण किया हो।
[*]इसके साथ ही अभ्यर्थियों को वर्ड प्रॉसेसिंग (कंप्यूटर पर) की नॉलेज होनी चाहिए।
[*]1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1991 से पहले और 1 जनवरी 2005 के बाद न हुआ हो।
[*]आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी।

स्वयं भर सकते हैं फॉर्म

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार स्वयं ही फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए यहां आवेदन की स्टेप्स एवं लिंक उपलब्ध करवाया जा रहा है-

[*]एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल ibpsreg.ibps.in/nabhindec25/ पर विजिट करें।
[*]वेबसाइट के होम पेज पर आपको Click here for New Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण लेना है।
[*]इसके बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करना है।
[*]फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करना है।
[*]निर्धारित एप्लीकेशन फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट करना है।
[*]इसके बाद फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।
[*]प्रिंटआउट लेने की लास्ट डेट 18 फरवरी निर्धारित है।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/18/template/image/NABARD-Vacancy-2026-notification-1768716985985.jpg

[*]NABARD Vacancy 2026 Applicaton Form
[*]नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

एप्लीकेशन फीस

आवेदन पत्र भरने के साथ अन्य सभी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को फीस के रूप में 550 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए फीस 100 रुपये निर्धारित है। स्टाफ इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
कैसे होगा चयन

इस भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम एवं मेंस एग्जाम में भाग लेना होगा। जो अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करेंगे उन्हें अंत में लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट में भाग लेना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम लिस्ट में जगह दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-
Pages: [1]
View full version: NABARD Vacancy 2026: नबार्ड में डेवलपमेंट असिस्टेंट पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं अप्लाई

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com