deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

Australian Open 2026: आज से साल के पहले ग्रैंडस्लैम की शुरुआत, अलकराज-सबालेंका खिताब के प्रबल दावेदार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/australian-open-1768718087204.webp
Australian Open 2026: आज से साल के पहले ग्रैंडस्लैम की शुरुआत



डिजिटल डेस्क। साल के पहले ग्रैंडस्लैम आस्ट्रेलियन ओपन 2026 की शुरुआत आज से मेलबर्न पार्क पर हो गई है। अगले दो सप्ताह तक नीले कोर्ट पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान खेलप्रेमी रोमांच, इतिहास और नए रिकॉर्ड का गवाह बनने के लिए तैयार हैं।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अलकराज और एरिना सबालेंका आज अपने-अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा सभी की नजरें विश्व नंबर दो व गत चैंपियन जानिक सिनर और 10 बार यहां खिताब जीत चुके 38 वर्षीय नोवाक जोकोविक पर होंगी, जो करियर में 25वां ग्रैंडस्लैम जीतकर इतिहास रचना चाहेंगे।
क्या अलकराज रचेंगे इतिहास?

स्पेन के 22 वर्षीय कार्लोस अलकराज अगर इस बार खिताब जीतते हैं तो वह करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले सबसे युवा पुरुष खिलाड़ी बन सकते हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले डान बज से भी कम उम्र के खिलाड़ी होंगे। अलकराज का सामना पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के एडम वाल्टन से होगा। दोनों के बीच इससे पहले सिर्फ एक मुकाबला हुआ है, जिसमें अलकराज ने क्वींस क्लब चैंपियनशिप में सीधे सेटों में जीत दर्ज की थी।
तीसरे खिताब पर सबालेंका की नजरें

महिला सिंगल्स में बेलारूस की नंबर एक खिलाड़ी सबालेंका फ्रांस की टियंटसोआ राकोटोमांगा के विरुद्ध अभियान की शुरुआत करेंगी। सबालेंका मेलबर्न पार्क में तीसरा खिताब जीतने की कोशिश में होंगी। हार्ड कोर्ट ग्रैंडस्लैम में उनका रिकार्ड शानदार रहा है। उन्होंने पिछले छह टूर्नामेंट में फाइनल तक का सफर तय किया है और चार खिताब अपने नाम किए हैं। हाल ही में उन्होंने ब्रिस्बेन इंटरनेशनल भी बिना कोई सेट गंवाए जीता है।

वीनस विलियम्स की ऐतिहासिक वापसी टूर्नामेंट में 45 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स की भी वापसी हो रही है। उन्हें वाइल्ड कार्ड के जरिए मुख्य ड्रा में जगह मिली है। वह पहले दौर में ओल्गा डेनिलोविच से भिड़ेंगी।

वीनस आस्ट्रेलियन ओपन के इतिहास में खेलने वाली सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी बन जाएंगी। हालांकि सीजन की शुरुआत उनके लिए आसान नहीं रही है, लेकिन वीनस का कहना है कि वह अब भी प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा, जीत और हार उम्र नहीं देखती। कोर्ट पर उतरते ही आप सिर्फ मुकाबले के लिए होते हैं।
किसी को भी हरा सकता हूं- जोकोविक मेलबर्न

सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में उतरने से पहले कहा कि वह अब भी किसी भी खिलाड़ी को हराने का माद्दा रखते हैं। दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी जोकोविक को हाल के दिना में कार्लोस अलकराज और सिनर से कड़ी चुनौती मिली है और वह पिछले साल चारों ग्रैंडस्लैम में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए थे।

टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर जोकोविक ने कहा किजब मैं स्वस्थ होता हूं और सब कुछ ठीक से करता हूं तो मुझे लगता है कि उस दिन में किसी भी खिलाड़ी को हरा सकता हूं। अगर मुझे खुद में यकीन नहीं होता तो यहां मुकाबला नहीं कर रहा था। मुझ में अब भी जोश बाकी है।
आंकड़ों में ऑस्ट्रेलियन ओपन

[*]121 साल पहले 1905 में पहली बार खेला गया था टूर्नामेंट
[*]यह 114वां संस्करण होगा 675 करोड़ रुपये कुल इनामी राशि दी जाएगी
[*]इस बार आस्ट्रेलियन ओपन में 25.13 करोड़ रुपये मिलेंगे पुरुष व महिला सिंगल्स चैंपियनों को 13.02 करोड़ रुपये उपविजेताओं को मिलेंगे, जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वालों को 7.57 करोड़ रुपये दिए जाएंगे
[*]10 बार सर्वाधिक बार नोवाक जोकोविक ने जीता है
[*]पुरुष सिंगल्स का खिताब 11 बार सर्वाधिक महिला सिंगल्स का खिताब माग्र्रेट कोर्ट ने जीता हैं।


यह भी पढ़ें- खुद को साबित करने को बेताब होंगे अलकराज-सबालेंका : ग्रेस हेडन

यह भी पढ़ें- Australian Open 2026: सेमीफाइनल में हो सकती है सिनर-जोकोविक की भिड़ंत, साल के पहले ग्रैंडस्लैम के ड्रॉ घोषित
Pages: [1]
View full version: Australian Open 2026: आज से साल के पहले ग्रैंडस्लैम की शुरुआत, अलकराज-सबालेंका खिताब के प्रबल दावेदार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com