deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

जिंदगी नर्क बन...Kangana Ranaut ने 2016 Trend में ऋतिक रोशन संग हुई कॉन्ट्रोवर्सी को किया याद?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/kangana-ranaut-(1)-1768717818373.webp

2016 ट्रेंड में शामिल हुई कंगना रंनौत



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस कंगना रनौत बेबाक तो हैं ही साथ वे हमेशा कुछ हटकर करने के लिए भी जानी जाती हैं। अब हाल ही में वायरल ट्रेंड 2016 (2026 Trend) में उन्होंने ऐसा ही कुछ किया। बॉलीवुड \“क्वीन\“ \“2026 इज द न्यू 2016\“ ट्रेंड में शामिल हो गई हैं। एक्ट्रेस ने 2016 की कुछ पुरानी तस्वीरें एक लंबे नोट के साथ शेयर कीं, और उस समय को भी याद किया जब वह प्रोफेशनल करियर के मामले में टॉप पर थीं, लेकिन मुश्किल दौर से गुजर रही थीं।

कंगना ने मैगजीन शूट और घर पर ली गई कैंडिड सेल्फी से लेकर अपनी \“रंगून\“ के को-स्टार शाहिद कपूर के साथ एक तस्वीर और अर्जुन कपूर के साथ एक उद्घाटन इवेंट की दूसरी तस्वीर तक, पुरानी तस्वीरों का एक कलेक्शन शेयर किया।

यह भी पढ़ें- क्यों सोशल मीडिया पर सभी कर रहे हैं 2016 की तस्वीरें शेयर, क्या है इस वायरल ट्रेंड की वजह?
ऋतिक रोशन संग कॉन्ट्रोवर्सी को किया याद

कंगना ने ऋतिक रोशन के साथ अपने झगड़े के बारे में इशारों-इशारों में बात की। उन्होंने लिखा, \“अचानक सब 2016 को क्यों याद कर रहे हैं? यह मेरे करियर का एक जरूरी पड़ाव था, \“क्वीन\“ और \“तनु वेड्स मनु रिटर्न्स\“ जैसी बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर के बाद मैं सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई, लेकिन फिर 2016 के जनवरी में मेरे एक कलीग ने मुझे वह विवादित लीगल नोटिस भेजा जिसने इंडस्ट्री को इनसाइडर्स और आउटसाइडर्स में बांट दिया। सफलता जहर बन गई और जिंदगी नरक बन गई। लोगों ने पक्ष लिए और कई और कानूनी लड़ाइयां हुईं\“।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/18/template/image/kangana-ranaut-1768717997777.png

उन्होंने आगे कहा, \“अगर दस साल पहले मुझे पता होता कि 2026 में मैं अपने सभी मील्स में कार्ब्स खाऊंगी, बहुत हंसूंगी और 2016 का सारा ड्रामा कुछ सालों बाद किसी के लिए कोई मायने नहीं रखेगा, तो सच कहूं तो मैं उस समय इतनी दुखी नहीं होती। भगवान का शुक्र है कि यह 2016 नहीं है और हम 2026 में हैं\“।
2016 में दोनों के बीच हुआ था विवाद

2016 में, कंगना ने एक इंटरव्यू में ऋतिक को खुले तौर पर \“सिली एक्स\“ कहा था और कहा था, \“मुझे नहीं पता कि एक्स लोग आपका ध्यान खींचने के लिए ऐसी बेवकूफी भरी हरकतें क्यों करते हैं। मेरे लिए वह चैप्टर खत्म हो चुका है और मैं पुरानी बातें नहीं खोदती\“। ऋतिक रोशन ने बाद में पब्लिकली जवाब दिया और कंगना के साथ किसी भी रोमांटिक रिश्ते से इनकार किया। एक ट्वीट में, उन्होंने कहा, \“मेरे पोप के साथ अफेयर होने के ज्यादा चांस हैं, बजाय उन महिलाओं के जिनका नाम मीडिया ले रहा है। थैंक्स, लेकिन नो थैंक्स\“।

यह भी पढ़ें- क्या है साल 2016 का वायरल ट्रेंड? Alia Bhatt, अनन्या पांडे से लेकर करीना ने शेयर की पुरानी तस्वीरें
Pages: [1]
View full version: जिंदगी नर्क बन...Kangana Ranaut ने 2016 Trend में ऋतिक रोशन संग हुई कॉन्ट्रोवर्सी को किया याद?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com