deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

अल्मोड़ा में सूखे के कारण धधक उठे जंगल, सोमेश्वर और चितई मंदिर के पास लगी आग

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/forestfire-1768717719520.webp

जंगल आग से धधक रही है। जागरण



जागरण, अल्मोड़ा। लंबे समय से पहाड़ों में वर्षा नहीं होने का असर अब दिखने लगा है। वर्षा नहीं होने से सर्द मौसम में भी जंगल आग से धधक रहे हैं। अब सोमेश्वर तहसील ओर चितई मंदिर के पास जंगलों में आग लग गई। फायर टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।

सर्द मौसम के बाद भी जंगलों में आग की घटनाएं सामने आ रही है। शनिवार देर शाम सोमेश्वर तहसील के समीप जंगल में आग लग गई। आग तेजी से तहसील कार्यालय की ओर बढ़ने लगी। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया।

लोगों ने इसकी सूचना फायर टीम को दी। फायर टीम ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इधर, चितई मंदिर के पास भी देर रात जंगल में आग लग गई।

यह भी पढ़ें- नैनीताल रोड की चौड़ाई बढ़ाने को काटे जाएंगे 17400 पेड़, NH ने मांगी अनुमति

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। यहां भी फायर टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। आग बुझाने में एलएफएम ओम प्रकाश, रमेश सिंह, जीवन जोशी, प्रियंका, आकांक्षा, हरीश रावत, धीरेंद्र सिंह, मोहम्मद अशरफ आदि मौजूद रहे।
Pages: [1]
View full version: अल्मोड़ा में सूखे के कारण धधक उठे जंगल, सोमेश्वर और चितई मंदिर के पास लगी आग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com