जमीन खरीद के नाम पर हाजीपुर में दिनदहाड़े लूट, 1 लाख रुपये लेकर बदमाश भागे
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/hazipur-crime-1768718117760.webp1 लाख रुपये लेकर बदमाश भागे
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। स्थानीय सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ स्थित बजरंगबली मंदिर के निकट जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर पटना के एक व्यक्ति से चारपहिया वाहन सवार चार बदमाशों ने एक लाख रुपए छीनकर फरार हो गए। घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी गई।
इस घटना में बाइक सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में किया गया है। नवादा जिला के नादिरगंज थाने के ताहुआरा निवासी स्वर्गीय राम नंदन प्रसाद के पुत्र पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि वह वर्तमान में पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में टीवी टावर के पास रहते हैं और जमीन खरीद-बिक्री का कार्य करते हैं।
50-50 हजार के दो बंडल छीन लिए
उन्होंने हाजीपुर के महुआ रोड में 10 धुर जमीन करीब 15 लाख रुपए में खरीदने के लिए बिट्टू कुमार से बातचीत की थी। शनिवार की दोपहर, जमीन देखने के लिए बुलाने के बाद, वह महुआ मोड़ बजरंगबली मंदिर के पास पहुंचे। वहां चाय पीने के बहाने टोकन मनी के लिए एक लाख रुपये लाने की बात करते हुए अचानक तीन अन्य व्यक्ति वहां जुट गए।
इसी दौरान, पीछे से पकड़कर उनके पाकेट से 50-50 हजार के दो बंडल छीन लिए गए। इसके बाद बदमाश चारपहिया वाहन में महुआ की तरफ भाग गए। सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Pages:
[1]