दिल्ली में नाइजीरियाई ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, 5 करोड़ की कोकीन-एमडीएमए टैबलेट जब्त
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/delhi-police-(5)-1768718457028.webpदिल्ली क्राइम ब्रांच ने नाइजीरियाई नागरिकों द्वारा संचालित एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नाइजीरियाई नागरिकों द्वारा संचालित अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 418 ग्राम कोकीन और 925 एमडीएमए (एक्स्टसी) टैबलेट बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है। दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।
क्राइम ब्रांच की डब्ल्यूआर-II टीम को 2 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना मिली कि नाइजीरियाई नागरिक फ्रैंक (पहले एनडीपीएस मामलों में आरोपी) दक्षिण दिल्ली में प्रतिबंधित साइकोट्रोपिक पदार्थ और एमडीएमए की सप्लाई कर रहा है।
डीसीपी क्राइम ब्रांच हर्ष इंदौरा के निर्देशन में एसीपी राजपाल दबास के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर अक्षय गहलोत की अगुवाई वाली टीम ने तकनीकी और फिजिकल सर्विलांस शुरू किया। लंबी मशक्कत के बाद फ्रैंक विक्टस को हरि विहार, ककरोला रोड से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 418 ग्राम कोकीन और 910 एमडीएमए टैबलेट बरामद हुईं।
पूछताछ में फ्रैंक ने खुलासा किया कि वह 2012 में कपड़ों के एक्सपोर्ट के लिए बिजनेस वीजा पर भारत आया था। 2015 में एनसीबी ने एनडीपीएस केस में गिरफ्तार किया था, पासपोर्ट कोर्ट में जमा कराया गया। 2024 में जमानत पर बाहर आया। पैसे की जरूरत में नाइजीरिया स्थित पुराने जानकार एलो चुकवु (बड़ा ड्रग डीलर) से संपर्क किया।
एलो ने उसे दिल्ली में ड्रग सप्लाई का काम सौंपा। एक नाइजीरियाई महिला ने गिफ्ट पैक में कोकीन और एक्स्टसी टैबलेट डिलीवर कीं, जिसे वह मायापुरी में किसी भारतीय को देने जा रहा था तभी पकड़ा गया।
जांच में फ्रैंक के फोन और खुलासे से पता चला कि सोर्स भी नाइजीरियाई है, जो महरौली में रहता है। टीम ने वहां छापेमारी कर संडे ओटू को गिरफ्तार किया। उसके किराए के कमरे से 15 एमडीएमए टैबलेट बरामद हुईं। संडे ने बताया कि वह 2015 में कपड़ों के बिजनेस के लिए आया था, लेकिन घाटा होने पर ड्रग काम में लगा।
एलो चुकवु ने उसे फ्रैंक को निर्देश देने का जिम्मा दिया। 2 दिसंबर को वह दोनों के बीच कोऑर्डिनेट कर रहा था। फ्रैंक की गिरफ्तारी के बाद वह जगह बदलता रहा और हाल में महरौली शिफ्ट हुआ। उसने पिछले महीने फ्रैंक को कोकीन और एक्स्टसी सप्लाई की थी। सिंडिकेट का किंगपिन नाइजीरिया में है, दिल्ली में एक अफ्रीकी महिला डिलीवरी करती है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है। जांच में आगे के खुलासे की उम्मीद है, जैसे ड्रग की पूरी सप्लाई चेन, अन्य सदस्य और फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन। क्राइम ब्रांच की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत ड्रग माफिया पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ड्रग संबंधी जानकारी तुरंत 112 या नजदीकी थाने में दें।
यह भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि जारी, चार साल में 156 फीसदी हुई बढ़ोतरी
Pages:
[1]