deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

हिमाचल में पटवारी के 530 पदों के लिए करीब दो लाख युवाओं ने किया आवेदन, एक पद के लिए 353 दावेदार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/HPRCA-1768719749567.webp

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर का परिसर। जागरण आर्काइव



रवि ठाकुर, हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी की गंभीर तस्वीर एक बार फिर सरकारी भर्तियों के आंकड़ों से सामने आई है। प्रदेश में पटवारी भर्ती के लिए दो लाख के करीब आवेदन प्राप्त हुए हैं। पटवारी भर्ती के लिए कुल 1,87,257 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सीमित पदों के मुकाबले भारी संख्या में आवेदन यह दर्शाते हैं कि रोजगार के अवसर सिमटते जा रहे हैं और युवा वर्ग सरकारी नौकरी को ही सुरक्षित भविष्य का विकल्प मान रहा है। औसतन एक-एक पटवारी पद के लिए 353 अभ्यर्थी प्रतिस्पर्धा में हैं।
विभिन्न श्रेणी के पदों का ब्योरा

इस भर्ती में सामान्य वर्ग के 210 पद, ईडब्ल्यूएस के 64, अनुसूचित जाति (यूआर) के 100, अनुसूचित जाति (बीपीएल) के 19, अनुसूचित जाति (आईआरडीपी) के 19, अनुसूचित जनजाति (यूआर) के 6, अनुसूचित जनजाति (बीपीएल) के 6, अन्य पिछड़ा वर्ग (यूआर) के 81, अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) के 19 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (आईआरडीपी) के 3 पद शामिल हैं।
नर्स के 312 पदों के लिए 7,331 आवेदन

पटवारी व असिस्टेंट स्टाफ नर्स के कुल 842 पदों के लिए 1 लाख 94 हजार 588 आवेदन प्राप्त हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग में असिस्टेंट स्टाफ नर्स के 312 पदों के लिए 7,331 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
नर्सों के वर्गवार पद

इन पदों में सामान्य वर्ग के 112, ईडब्ल्यूएस के 40, अनुसूचित जाति (यूआर) के 62, अनुसूचित जाति (बीपीएल) के 12, अनुसूचित जाति (आईआरडीपी) के 12, अनुसूचित जनजाति (यूआर) के 12, अनुसूचित जनजाति (बीपीएल) के 4, अन्य पिछड़ा वर्ग (यूआर) के 50, अन्य पिछड़ा वर्ग (आईआरडीपी) के 12 और अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) के 2 पद शामिल हैं। यह भर्ती केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित थी, फिर भी प्रति पद औसतन 23 उम्मीदवार मैदान में हैं।
16 जनवरी तक चली आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी तक चली, जिसमें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए। पटवारी पद के लिए 800 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया था, जबकि त्रुटि सुधार के लिए 100 रुपये शुल्क तय किया गया। चयन प्रक्रिया की जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के पास है।
इतने आवेदन की क्या है वजह

विशेषज्ञों के अनुसार इतनी बड़ी संख्या में आवेदन यह संकेत देते हैं कि प्रदेश में निजी क्षेत्र रोजगार देने में सक्षम नहीं हो पा रहा है। सरकारी नौकरी अब केवल विकल्प नहीं, बल्कि बेरोजगार युवाओं की मजबूरी बनती जा रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि पटवारी के 530 पदों के लिए 1,87,257 आवेदन और असिस्टेंट स्टाफ नर्स के 312 पदों के लिए 7,331 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आयोग द्वारा सभी आवेदनों की जांच के बाद चयन प्रक्रिया को नियमों के अनुसार पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 100 नहीं अब 125 स्कूलों को मिलेगी CBSE संबंद्धता, कांगड़ा के सबसे ज्यादा विद्यालय सूची में शामिल

यह भी पढ़ें: धर्मशाला कॉलेज छात्रा मौत मामले में शिक्षा विभाग ने तैयार की रिपोर्ट, प्रारंभिक जांच में नहीं मिले रैगिंग के साक्ष्य
Pages: [1]
View full version: हिमाचल में पटवारी के 530 पदों के लिए करीब दो लाख युवाओं ने किया आवेदन, एक पद के लिए 353 दावेदार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com