deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

देवघर में Global AI Seminar: 30 जनवरी को जुटेंगे दुनियाभर के दिग्गज, सिंगापुर की टेक कंपनी खोलेगी अपना सेंटर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/STPI-Seminar-1768719959920.webp



आरसी सिन्हा, देवघर। विकसित भारत की परिकल्पना में संताल परगना का मुख्य केंद्र देवघर रोजगार हब के रूप में उभर रहा है। सॉफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क देवघर में आइटी की कई कंपनियां पहले से हैं, जो युवाओं को रोजगार दे रही हैं। अब जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का केंद्र देवघर के STPI में खुलेगा।

सिंगापुर की प्रिज्मा एआइ ने इसके लिए सहमति दे दी है। इसी कड़ी में एआइ पर पूर्वी भारत का पहला सेमिनार 30 जनवरी को देवघर में हो रहा है। सेमिनार के मुख्य अतिथि सांसद डॉ. निशिकांत दुबे होंगे। उसी दिन प्रिज्मा एआइ कंपनी यहां सेंटर खोलने की घोषणा करेगी।

कंपनी का सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सेमिनार में भाग ले रहा है। इसके अलावा देश-विदेश की 20 से अधिक कंपनी इसमें शिरकत कर रही है। संताल परगना के युवाओं के लिए रोजगार का नया द्वार एआइ के क्षेत्र में खुलेगा। देवघर में बीआइटी मेसरा और एम्स जैसे संस्थान भी हैं।

मालूम हो कि एआइ पर पहली बार वैश्विक स्तर पर फरवरी में दिल्ली में Global AI Summit हो रहा है। इसमें जी-20 और विकसित देशों के प्रतिनिधि लेंगे। इसको लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता कार्यशाला और सेमिनार होना है, जिसमें पूर्वी भारत का पहला सेमिनार देवघर एसटीपीआइ में 30 जनवरी को होगा। भारत सरकार के वरीय अधिकारी और एसटीपीआई के डीजी रहेंगे। मुख्य अतिथि सांसद डॉ. निशिकांत दुबे होंगे।
एआइ केंद्र में प्रशिक्षण और रोजगार

देवघर में होने वाले इस सेमिनार में सिंगापुर की प्रिज्मा एआइ अपना केंद्र खोलने की घोषणा करेगी। वहीं देश- विदेश की 20 कंपनियां भाग लेंगी जिसमें यूके की पोर्ट स्ट्रीम, बेंगलुरु की डाटा इंफो और दिल्ली की एक्स जीनियस टेक्नोलॉजी, मावस टेक्नोलॉजी भी है।

सिंगापुर की प्रिज्मा एआइ कंपनी का सात सदस्यीय दल सेमिनार में शिरकत करेगा। केंद्र खुलने से युवाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ रोजगार भी मिलेगा। सबसे बड़ी बात यह कि देवघर में एआइ के केंद्र में संताल परगना के युवक-युवतियों को सुनहरा अवसर मिलेगा। कारण इस केंद्र में स्नातक पास को प्रशिक्षण के बाद रोजगार मिल जाएगा।


AI पर राष्ट्रीय स्तर पर सबमिट का व्यवस्थापक एसटीपीआई है। जिस कारण जागरूकता सेमिनार का आयोजन एसटीपीआइ की ओर से किया जा रहा है। देवघर में पूर्वी भारत का इस तरह का पहला सेमिनार हो रहा है। इसमें देश-विदेश की कंपनियां भाग लेंगी। यहां प्रिज्मा एआइ का केंद्र खुलने से क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार का अवसर मिलेगा। -सिद्धार्थ राय, अपर निदेशक
Pages: [1]
View full version: देवघर में Global AI Seminar: 30 जनवरी को जुटेंगे दुनियाभर के दिग्गज, सिंगापुर की टेक कंपनी खोलेगी अपना सेंटर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com