deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन: टिकट कैंसल करने पर कब और कितना मिलेगा रिफंड? नियम हुए जारी, RAC सुविधा पर भी बड़ा फैसला

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/vande-bharat-sleeper-1768719739701.webp

वंदे भारत स्लीपर कैंसलेशन पर रिफंड के नियम जारी



नई दिल्ली। वंदे भारत स्लीपर (Vande Bharat Sleeper) ट्रेनों के कमर्शियल ऑपरेशन शुरू होने से पहले, इंडियन रेलवे ने प्रीमियम ओवरनाइट सर्विस के लिए कैंसलेशन और रिफंड के नियम जारी कर दिए हैं। इन नियमों में बताया गया है कि अगर कंफर्म टिकट ट्रेन छूटने के आठ घंटे पहले तक कैंसिल किया जाता है, तो पूरा किराया नहीं लौटाया जाएगा। इस मामले में रेलवे बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी की है। नोटिफिकेशन के मुताबिक जो यात्री वंदे भारत स्लीपर की कन्फर्म टिकट को ट्रेन के तय समय से 72 घंटे से ज्यादा समय पहले कैंसिल करते हैं, उन्हें 25% कटौती के अलावा रिफंड मिलेगा। अगर कैंसलेशन ट्रेन के चलने से 72 घंटे से लेकर आठ घंटे पहले तक किया जाता है, तो किराए का 50% काट लिया जाएगा। यानी 50 फीसदी रिफंड मिलेगा।
कब कितना रिफंड मिलेगा?

[*]ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले तक टिकट कैंसल करने पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा
[*]72 से 8 घंटे से अधिक तक टिकट कैंसल करने पर 50 फीसदी रिफंड मिलेगा
[*]72 घंटे से अधिक में टिकट कैंसल किया जाए तो 75 फीसीद रिफंड मिलेगा

खत्म कर दी एक और सुविधा

रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन (RAC) की सुविधा को भी खत्म कर दिया है। इस सर्विस के लिए न्यूनतम चार्ज लगने वाली दूरी 400 किलोमीटर तय की गई है। नई ट्रेनों में सिर्फ लिमिटेड रिजर्वेशन कैटेगरी लागू होंगी।
रेलवे बोर्ड ने क्लियर कर दिया है कि मौजूदा निर्देशों के अनुसार, सिर्फ लेडीज कोटा, दिव्यांगों के लिए कोटा, सीनियर सिटिजन कोटा और ड्यूटी पास ही लागू होंगे। कोई दूसरा रिजर्वेशन लागू नहीं होगा।
पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

ये नियम तब लागू किए जा रहे हैं, जब भारत अपनी पहली वंदे भारत स्लीपर सर्विस शुरू कर रहा है, जिसे तेज और ज्यादा कंफर्ट ओवरनाइट ट्रेवल के लिए डिजाइन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हावड़ा और कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जो वंदे भारत फ्लीट में हाई-स्पीड स्लीपर वेरिएंट की शुरुआत है।
फुली एसी इस ट्रेन से हावड़ा-गुवाहाटी रूट पर यात्रा का समय लगभग 2.5 घंटे कम होने की उम्मीद है। उम्मीद जताई गई है कि यह तुलनात्मक रूप से किफायती किराए पर एयरलाइन जैसा यात्रा अनुभव देगी।

ये भी पढ़ें - चीन-पाकिस्तान की दोस्ती का तोड़ है \“चाबहार पोर्ट\“, ऐसे ही नहीं छोड़ सकता भारत; भारत की अमेरिकी प्रतिबंधों पर दो टूक
Pages: [1]
View full version: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन: टिकट कैंसल करने पर कब और कितना मिलेगा रिफंड? नियम हुए जारी, RAC सुविधा पर भी बड़ा फैसला

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com