कमर में रस्सी बांध ठंडे पानी में कूद गया था डिलीवरी ब्वॉय, चश्मदीद ने बताई इंजीनियर की मौत की भयावह कहानी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Noida-News-update-(42)-1768720034087.webpनिर्माणाधीन बेसमेंट के लिए खोदे गए गड्डे में भरा लबालब पानी।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में घने कोहरे के कारण एक 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की कार ड्रेनेज की बाउंड्री से टकराकर निर्माणाधीन बेसमेंट में भरे पानी में गिर गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से इलाके के लोगों में गुस्सा है। यह घटना शुक्रवार रात सेक्टर 150 के पास हुई, जब टेक इंजीनियर युवराज मेहता गुरुग्राम स्थित कार्यालय से कार से घर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी, बचाव के प्रयासों की कहानी
एक ऑनलाइन कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय मुनेंद्र कुमार घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं। करीब एक बजे के आसपास वह पास की सोसायटी में एक ऑर्डर पहुंचाने गए थे। लौटते समय भीड़ देख वहीं पर रुक गए।
उनका कहना है कि युवराज कार पर खड़े होकर लगातार मदद की गुहार लगा रहे थे, लेकिन वहां पर मौजूद जिम्मेदार ठंडे पानी, सरिया और गहरे पानी के डर से नहीं उतरे। उन्होंने साहस दिखाकर कमर में रस्सी बांध कर करीब तीस मिनट तक पानी में उतर कर युवराज को बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके।
निवासियों ने नारेबाजी कर जताई नाराजगी
घटना बाद शनिवार को प्राधिकरण की ओर से बेसमेंट से पहले मिट्टी और मलबे का ढेर डाला गया है। निवासियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर नाराजगी जताते हुए शाम को नारेबाजी की। पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत कर घर भेजा।
उधर, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया। शव का अंतिम संस्कार सफीपुर में किया गया। पिता, परिवार के करीबी रिश्तेदार और युवक के दोस्त शामिल हुए है। दोस्तों ने बताया करीब डेढ़ वर्ष से युवराज गुरुग्राम स्थित कंपनी में नौकरी कर रहा था।
यह भी पढ़ें- बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे युवराज: पिता के सामने कार समेत डूब गया बेटा, इंजीनियर की मौत हादसा या लापरवाही?
Pages:
[1]