Himachal Cabinet Meeting: पंचायत चुनाव पर निर्णय लेगा मंत्रिमंडल, धर्मशाला जिपलाइन सहित सरकारी नौकरियों पर भी फैसला संभव
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/HP-Cabinet-Meeting-1768723468887.webpहिमाचल प्रदेश कैबिनेट की कल सोमवार को अहम बैठक होगी। जागरण आर्काइव
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Cabinet Meeting, हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक कल सोमवार को होगी। बैठक में हाई कोर्ट के आदेश के बाद पंचायत चुनाव करवाने को लेकर अहम निर्णय लिया जा सकता है। प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का कार्यकाल 31 जनवरी के समाप्त हो रहा है। 31 जनवरी के बाद पंचायत कौन चलाएगा, इस पर भी निर्णय होगा।
धर्मशाला में जिपलाइन व शिमला रोपवे पर चर्चा
धर्मशाला के समीप प्रस्तावित जिप लाइन व तारादेवी-शिमला रोपवे का प्रस्ताव मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति के लिए जाएगा। धर्मशाला में दो किमी लंबाई की जिप लाइन बनाने का एक प्रस्ताव एक कंपनी की ओर से आया है।
रोपवे पर मिल सकती है स्वीकृति
सिंगल टेंडर के कारण तारादेवी-शिमला रोपवे को स्वीकृति नहीं मिल पाई है। ऐसे में इस रोपवे मामले को स्वीकृति प्रदान करने का प्रस्ताव भी आएगा।
सीनियर रेजिडेंट चिकित्सकों के संबंध में नीति
प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में नियुक्त होने वाले सीनियर रेजिडेंट चिकित्सकों के संबंध में नीति का प्रस्ताव भी आएगा। इसमें अभी जीडीओ के लिए 50 प्रतिशत और 50 प्रतिशत सीधे रखे जाने का प्रविधान है, जबकि इसे बढ़ाकर 66 प्रतिशत किया जा रहा है।
साहसिक पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन
प्रदेश में सरकार द्वारा साहसिक पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की योजना है। इसी कड़ी में जिप लाइन, हाट वैलून उड़ाने की अनुमति प्रदान करने से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से हाट वैलून से पर्यटकों को आसमान से सैर करवाने के प्रस्ताव आए हैं। इस तरह के प्रस्ताव मनाली के प्रशिक्षित युवाओं की ओर से सरकार को स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें: \“हिमाचल प्रदेश में 2027 से पहले हो सकते हैं चुनाव\“, जयराम ठाकुर का बड़ा दावा; पार्टी कार्यकर्ताओं से कर दिया आह्वान
सरकारी विभागों में भरे जाएंगे खाली पद
इसके अलावा विभिन्न विभागों में पदों के सृजन और भरने को भी मंजूरी प्रदान की जाएगी। सरकारी विभागों में रिक्त पड़े क्रियाशील पदों को भरने के संबंध में जानकारी मांगी गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में वित्त विभाग की ओर से प्रदेश की मौजूदा वित्तीय स्थिति को लेकर प्रस्तुति दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: \“चिट्टा आरोपितों को पंचायत चुनाव लड़ने से रोकना सही नहीं\“, राज्यपाल ने क्यों उठाया सरकार के निर्णय पर सवाल?
Pages:
[1]