गोरखपुर विश्वविद्यालय में 19 जनवरी से शुरू होंगी बैक पेपर परीक्षाएं, तीन केंद्र निर्धारित
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/DDU-1768723483159.webpदीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और संबद्ध कालेजों के यूजी व पीजी के विषम सेमेस्टर के बैक पेपर की परीक्षाएं 19 से 31 जनवरी तक होंगी। इसके लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा नियंत्रक डा.कुलदीप सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए गोरखपुर जिले के लिए विश्वविद्यालय परिसर को केंद्र बनाया गया है। कुशीनगर में बुद्ध पीजी कालेज और देवरिया में बाबा राघव दास पीजी कालेज परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
बैक पेपर की परीक्षाओं में करीब दो हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इनमें कई ऐसे छात्र हैं, जिनका कई-कई पेपर में बैक लगा है। विश्वविद्यालय में परीक्षा कामर्स फैकल्टी में आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें- Gorakhpur Book Fair: आखिरी दिन उमड़ी भीड़, पाठकों ने दिल खोलकर खरीदीं मनपसंद किताबें
बीए, बीकाम, बीएससी, बीएससी कृषि, बीए जेएमसी एवं एमए गृह विज्ञान के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की बैक परीक्षाएं आयोजित होंगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय केंद्र पर सत्र 2025-26 की सर्टिफिकेट कोर्स इन जीएसटी की परीक्षाएं भी होंगी।
सत्र 2024-25 की बीबीए इन हेल्थ केयर के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं की समय सारिणी भी जारी हो चुकी है।
Pages:
[1]