deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

गोड्डा में ब्राउन शुगर पर पुलिस का शिकंजा, 12 पुड़िया के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/C-166-1-BHL1498-407458-1768725723102.webp

गोड्डा में ब्राउन शुगर पर पुलिस का शिकंजा



जागरण संवाददाता, गोड्डा। शहर में ब्राउन सुगर के खरीद बिक्री को लेकर नगर थाना की पुलिस ने शिकंजा कसा है । पुलिस ने शहर के रौतारा मोहल्ले से ब्राउन शुगर के दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है जिनके पास से कुल 12 पुड़िया ब्राउन शुगर हाथ लगा है । जिसका वजन तकरीबन 2.08 ग्राम बताया गया है । दोनों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

इस मामले को लेकर एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के कार्यालय में शनिवार की देर शाम मामले का खुलासा किया गया है । एसडीपीओ प्रियदर्शी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर शहर में नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसे जाने को लेकर नगर थाना की पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई की गई है।
12 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद

इसमें रौतारा के आशीर्वाद राउत व रिंका राय उर्फ डायमंड को पकड़ा गया है । बताया कि दोनों के पास से कुल 12 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया जिसका इन लोगों द्वारा खरीद फरोख्त किया जा रहा था।

एसडीपीओ ने बताया कि दोनों के द्वारा शहर के युवाओं को ब्राउन शुगर बेचा जा रहा था । इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है । बताया कि इन दोनों का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है । छापेमारी में प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव, दिनेश महली, राज गुप्ता, अंकित कुमार झा, संजय कुमार सिंह सहित विपीन कुमार यादव आदि थे ।
भारत फाइनेंस से छिनतई के मामले में दो धराए

वहीं नगर थाना की पुलिस के द्वारा भारत फाइनेंस कंपनी से छिनतई के पुराने मामले में दो आरोपितों को पकड़ा है। यह घटना गत वर्ष मार्च माह में अमरपुर के दुधिया पहाड़ी के समीप हुई थी। भारत फाइनेंस के रिकवरी एजेंट से छिनतई की गई थी। जिसको लेकर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया था।

जिसमें पुलिस ने झुपा यादव पिता स्व लोबिन यादव तथा रंजन मंडल दोनों अमरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों पर पहले भी नगर थाना में रंगदारी, मारपीट आदि के मामले दर्ज है। पुलिस ने दोनों मामले का खुलासा किया है। दोनो आरोपितों को जेल भी भेज दिया गया है।
Pages: [1]
View full version: गोड्डा में ब्राउन शुगर पर पुलिस का शिकंजा, 12 पुड़िया के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com