cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

हरियाणा में कुत्ते को बचाने के चक्कर में सेना के काफिले से टकराई कार, बड़ा हादसा टला

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/hansi_news_-1768727664363.webp

हांसी में बड़ा हादसा टला।



संवाद सहयोगी, हांसी। नेशनल हाईवे पर शनिवार शाम एक मामूली सी लापरवाही बड़े हादसे में बदल सकती थी, लेकिन किस्मत अच्छी रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। सैनीपुरा फ्लाईओवर के पास एक कार अचानक सेना के काफिले के बीच जा घुसी और अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के नजफगढ़ निवासी रोहित अपने परिवार के साथ हिसार के पास गांव झीरी जा रहे थे। वे अपनी बहन के घर लड़का होने पर दिया जाने वाला पारंपरिक शगुन लेकर जा रहे थे। कार में रोहित के साथ दो महिलाएं भी सवार थीं।

इसी दौरान दिल्ली से हिसार कैंट की ओर आर्मी का काफिला जा रहा था। सैनीपुरा फ्लाईओवर के पास आगे चल रही एक गाड़ी के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के लिए चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए।

पीछे चल रहे रोहित ने इसी दौरान ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से उनकी कार सीधे सेना के काफिले के बीच जा घुसी और टकराकर रुक गई। हादसे के तुरंत बाद सेना के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला।

सूचना मिलते ही सिसाय पुल चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने क्रेन और जवानों की मदद से सुचारू करवाया।

पुलिस के अनुसार हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है और स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है। बताया जा रहा है कि देर शाम कार चालक और सेना के जवानों के बीच आपसी समझौता भी हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Pages: [1]
View full version: हरियाणा में कुत्ते को बचाने के चक्कर में सेना के काफिले से टकराई कार, बड़ा हादसा टला

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com