DBRAU: स्नातक की नौ लाख उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन पूरा, परिणाम में देरी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/dbru-agra-1768727601410.webpजागरण संवाददाता, आगरा। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक विषम सेमेस्टर के पाठ्यक्रमों का परिणाम घोषित किया जा रहा है। स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों की नौ लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है लेकिन कालेजों ने आंतरिक और प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक दर्ज नहीं किए हैं। इसके चलते कुछ ही पाठ्यक्रमों का परिणाम घोषित हो सका है।
आंतरिक और प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक में अटका परिणाम
विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत संचालित स्नातक स्तर की बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम, तृतीय और पंचम एवं परास्नातक स्तर की एमए, एमएससी, एमकाम प्रथम, तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 22 दिसंबर तक कराई गईं थी। परीक्षा के बीच में ही खंदारी परिसर सहित छह केंद्रों पर मूल्यांकन शुरू करा दिया गया था। जिन पाठ्यक्रमों में आंतरिक परीक्षा और प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं थी उनके परिणाम परीक्षा समाप्त होने के एक सप्ताह में ही घोषित कर दिए गए थे।
परास्नातक की उत्तर पुस्तिकाओं का चल रहा मूल्यांकन
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेजों को आंतरिक और प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक दर्ज करने की चेतावनी दी थी, अंक दर्ज ना करने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए थे। कालेजों ने अंक दर्ज करना शुरू कर दिया। परीक्षा नियंत्रक डा. ओमप्रकाश के अनुसार स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों की करीब नौ लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है, जिन पाठ्यक्रमों के आंतरिक और प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक दर्ज हो गए हैं उनका परिणाम जारी किया जा रहा है। जल्द ही सभी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
Pages:
[1]