cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

धनहा में संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला साधु का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा मौत का राज

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Dead-body-1768728898984.webp

पठखौली थाने के पटेहरा गांव का निवासी था मृत साधु। प्रतीकात्मक फोटो



संवाद सूत्र,मधुबनी (पश्चिम चंपारण)। पुलिस जिले के धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवा पंचायत के सिसवा घाट के समीप गूलर के पेड़ से एक साधु का शव फंदे के सहारे लटका मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और दहशत का माहौल बन गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर धनहा थाना की पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। प्रारंभिक जांच के दौरान शव की पहचान पठखौली थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव निवासी सुरेश साह (उम्र लगभग 55 वर्ष) के रूप में की गई है। हालांकि पुलिस द्वारा पहचान की आधिकारिक पुष्टि की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि मृतक पिछले कुछ दिनों से धनहा थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था और साधु के वेश में रह रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है। शव के पास से मृतक का झोला और लाठी भी बरामद की गई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

धनहा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। मृतक के स्वजन को घटना की सूचना दे दी गई है।

ग्रामीणों के अनुसार मृतक की चार बहनों की शादी इसी क्षेत्र में हुई थी, जिस कारण वह अक्सर इस इलाके में रहता था। बताया जा रहा है कि उसे घटना से एक रात पहले पास के मेले में भी देखा गया था। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
Pages: [1]
View full version: धनहा में संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला साधु का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा मौत का राज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com