जालंधर में युवक की संदिग्ध मौत, परिवार ने जताया नशे के ओवरडोज का शक
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/death-jalandhar-1768729048352.webpयुवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (फोटो: जागरण)
संवाद सहयोगी, जालंधर। बस्ती दानिशमंदा में रविवार दोपहर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हालाकि इलाके के लोगों व परिवार ने युवक मौत नशे की ओवरडोज के कारण बताई लेकिन पुलिस ने नशे की ओवरडोज को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
इलाका वासी दीपू ने बताया कि इलाके में सरेआम नशा बिकता है और आए दिन वेस्ट हलके में आए दिन युवकों की मौतें हो रही हैं। 20 साल दिन भी बस्ती के यही हालात बने थे, जहां लड़के की नशे से जान चली गई थी। उन्होंने कहां कि लोगों को एकजुट होकर घरों से निकलने की जरूरत है।
उन्होंने कहां कि मृतक युवक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं मृत के परिवार के साथ दुख झाँसा करने के लिए भाजपा नेता शीतल अंगुराल सहित कई नेता पहुंचे हैं। भाजपा नेता शीतल ने मौके पर पहुंचकर कहा कि एक मां की गोद से एक बच्चा चला गया। शीतल अंगुराल ने कहा कि नौजवानों की मौत को लेकर मां-बाप रोते हैं। उन्होंने कहां कि पहले शहर का काजी मंडी मोहल्ला नशे का गढ़ था लेकिन अब बस्ती के इलाकों में नशा बढ़ गया है।
Pages:
[1]