deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

मौसम की नरमाई, पटरी पर लौटेगी पढ़ाई...यमुनानगर में 18 दिन बाद खुले स्कूल; धूप खिलने से बच्चों को मिली राहत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Government-Schools-1768729507359.webp

18 दिन बाद खुले स्कूल। सांकेतिक तस्वीर



जागरण संवाददाता, यमुनानगर। शीतकालीन अवकाश खत्म होने पर 18 दिन बाद सोमवार (आज) को जिले के सरकारी व निजी स्कूल खुले हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गत दो दिनों की तरह आज भी धूप निकलने के आसार है। वहीं, आने वाले तीन दिनों तक धूप रहने की संभावना है। वहीं, तापमान अधिकतम 20-21 डिग्री और न्यूनतम 7–8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

इस तरह, तापमान में स्थिरता आने और धूप रहने से बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता कम हुई है। इससे बच्चों की उपस्थिति सामान्य रहने के साथ स्कूलों से पढ़ाई की गति पटरी पर लौटने की उम्मीद है। कई स्कूलों ने सुबह-शाम की ठंड को देखते हुए प्रार्थना सभा व कक्षाओं के समय में लचीलापन रखने के संकेत दिए हैं, वहीं बच्चों को ऊनी व गर्म कपड़ों में भेजने की अपील की है।

दो हफ्ते कोहरे व कंपकंपाती सर्दी ने बढ़ाई मुश्किल पिछले करीब दो सप्ताह तक घना कोहरा और कंपकंपाने वाली सर्दी बनी रही। दृश्यता कम होने और कड़ाके की ठंड के कारण के बीच चली शीतलहर से जनजीवन प्रभावित रहा। हालांकि शिक्षा विभाग इस दौरान एक से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किए थे, पर 16-17 जनवरी को भी मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार, ठंड रहने के आसार बताए गए। साथ ही अभिभावकों द्वारा भी कुछ दिन शीतकालीन अवकाश बढ़ाने की मांग की जा रही थी।

इस पर विभाग की ओर से 15 जनवरी की शाम पत्र जारी कर प्रदेश के सभी स्कूलों में दो दिन और यानी 17 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ाए गए। इसके बाद 18 जनवरी को रविवार का अवकाश रहा। शनिवार को तीन घंटे धूप रही, वहीं रविवार को सुबह से दोपहर तक धूप रही। शनिवार को तापमान अधिकतम 17 और न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं रविवार को पूरे दिन धूप निकलने पर अधिकतम तापमान में तीन डिग्री वृद्धि दर्ज की गई।

रविवार को तापमान अधिकतम 20 और न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस तक रहा। बदले मौसम में लोगों ने सर्दी से राहत महसूस की, जो रविवार को दिनभर धूप का आनंद लेते नजर आए। अब सोमवार (आज) को जिले के सरकारी व निजी स्कूल खुले हैं, तब भी मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार पूरे दिन धूप रहने के साथ तापमान अधिकतम 20 और न्यूनतम सात डिग्री रह सकता है। इस तरह, सर्दी का सितम कुछ कम होने पर बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अभिभावकों की चिंता कम हुई है।
तीन दिन धूप फिर वर्षा के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिन भी धूप रहने की संभावना है। इसके बाद वीरवार को बादल छाने और शुक्रवार को बारिश के आसार बन रहे हैं, जिससे एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है। चिकित्सकों का कहना है कि भले धूप निकले, पर अभी सर्दी को नजरअंदाज न करें। सर्दी के सीजन के आखिरी पड़ाव में तापमान में काफी उतार-चढ़ाव होने का सेहत पर ज्यादा असर पड़ता है, इसलिए अभी खासकर स्कूली बच्चों के मामले में उनके स्वास्थ्य के प्रति सावधानियां बरतने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही बच्चों को बीमार कर सकती है।
खाली पेट स्कूल न भेजें, पौष्टिक आहार दें

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. दिव्य मंगला ने कहा कि मौसम के इस संक्रमण काल में बच्चों में सर्दी-खांसी, गले में खराश और वायरल का खतरा बना रहता है। ऐसे में बच्चों को परतदार ऊनी कपड़े पहनाकर स्कूल ही भेजा जाना चाहिए। खाली पेट स्कूल न भेजें। बच्चों को गुनगुना पानी पिलाएं। पौष्टिक आहार में दूध, सूप, फल व हरी सब्जियां शामिल करें। सर्दी, बुखार या खांसी के लक्षण हों तो स्कूल न भेजें और चिकित्सकीय सलाह लें। धूप में थोड़ी देर बैठना लाभकारी है, लेकिन पसीने में ठंडी हवा से बचाव जरूरी है।


शीतकालीन अवकाश दो दिन बढ़ाए गए थे। अब सोमवार (आज) स्कूल खुले हैं। अधिकारियों व स्कूल मुखियाओं को निर्देश हैं कि स्कूलों में सर्दी से बचाव के लिए जरूरत एहतियात बरती जाएं। अभिभावकों से भी अपील है कि सर्दी से बचाव के लिए बच्चों को ऊनी व गर्म कपड़ों में स्कूल भेजें। - प्रेमलता, जिला शिक्षा अधिकारी, यमुनानगर।
Pages: [1]
View full version: मौसम की नरमाई, पटरी पर लौटेगी पढ़ाई...यमुनानगर में 18 दिन बाद खुले स्कूल; धूप खिलने से बच्चों को मिली राहत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com