Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

फाजिल्का में नशे पर पुलिस का शिकंजा, हेरोइन और नशीली गोलियों सहित चार तस्कर गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Arrested-(1)-1768729807995.webp

पुलिस का नशे पर शिकंजा, हेरोइन व नशीली गोलियों समेत चार काबू।



संवाद सूत्र, जलालाबाद। जिले में नशा तस्करों पर सिटी तथा सदर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। बीते 24 घंटों में पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में हेरोइन और नशीली गोलियों सहित कुल चार आरोपितों को काबू किया है। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जलालाबाद थाना सिटी पुलिस ने हाई स्कूल के पास गश्त के दौरान शक के आधार पर दो युवकों को रोका। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

जांच अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान गुरचरण सिंह निवासी वार्ड नंबर 4 आदर्श नगर जलालाबाद और जज सिंह निवासी राजपूता वाला मोहल्ला, मोहल्ला रठौड़ा वाला, थाना सिटी जलालाबाद के रूप में हुई है।

वहीं, फाजिल्का सिटी पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में 60 नशीली गोलियों समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी पाला सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बलजिंदर सिंह उर्फ राजू निवासी गांव झुग्गे गुलाब, बहिक खास दाना मंडी फाजिल्का रोड पर नशीली गोलियां बेचने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने उसे काबू कर उसके पास से 60 नशीली गोलियां बरामद कीं।

तीसरे मामले में थाना सदर पुलिस ने फाजिल्का-मलोट रोड पर खरास वाली ढाणी के पास नीरज नारंग निवासी मियाणी बस्ती को पकड़ा। पुलिस को देखकर वह हाथ में पकड़ा लिफाफा सड़क किनारे फेंककर भागने लगा, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। लिफाफे की तलाशी के दौरान उसमें 2 ग्राम हेरोइन मिली।
Pages: [1]
View full version: फाजिल्का में नशे पर पुलिस का शिकंजा, हेरोइन और नशीली गोलियों सहित चार तस्कर गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com