cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

Saraswati Puja Bihar: बिना लाइसेंस के प्रतिमा रखने पर रोक, DJ और अश्लील गीत बजाने पर होगा एक्शन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/DM-Meeting-1768729737261.webp

लखीसराय डीएम ने ली बैठक। फोटो जागरण



संवाद सहयोगी, लखीसराय। जिले में 23 जनवरी को होने वाले सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं। DM ने कहा कि जिले में बिना लाइसेंस कहीं भी सरस्वती प्रतिमा की स्थापना नहीं की जाएगी और न ही बिना अनुमति किसी प्रकार का मेला आयोजित होगा।

इसके अलावा पूजा के दौरान अश्लील, भड़काऊ एवं भोजपुरी गीत बजाने वाली पूजा समितियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि पूजा के दौरान कहीं भी डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया कि 25 जनवरी को अपराह्न 3 बजे तक अनिवार्य रूप से सभी प्रतिमाओं का विसर्जन कर लिया जाए। उन्होंने चंदा वसूली और प्रतिमा स्थापना को लेकर किसी तरह की शिकायत न हो, इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को सतर्क रहते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि गत वर्ष जिले में कुल 496 पूजा समितियों को लाइसेंस जारी किया गया था। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि पूर्व में सरस्वती पूजा के दौरान जहां कहीं विवाद या गड़बड़ी की स्थिति उत्पन्न हुई थी, उन स्थानों को चिन्हित कर पहले से आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी की बैठक में नगर परिषद बड़हिया के सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार, पिपरिया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रामविलास शर्मा, दिनेश चंद्रवंशी, चंदन कुमार, अशोक यादव, गोपाल कुमार, नंदन यादव, डॉ. संतोष कुमार, सुनील कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, भाजपा नेत्री आशा पासवान, उमेश चौधरी सहित अन्य लोगों ने भी सरस्वती पूजा को लेकर अपने सुझाव और विचार रखे। बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार समेत जिलास्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Pages: [1]
View full version: Saraswati Puja Bihar: बिना लाइसेंस के प्रतिमा रखने पर रोक, DJ और अश्लील गीत बजाने पर होगा एक्शन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com