अनियंत्रित हाइवा की भिड़ंत से बाइक सवार युवक की मौत, चालक फरार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/accident-1768730867931.webpसांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, भागलपुर। जीरोमाइल थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास रविवार को अनियत्रित वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। सबौर छोटी हाट निवासी उपेंद्र नारायण झा का बड़ा पुत्र कृष्णा झा (27) सुबह नौ बजे घर सेबाइक से वह रजौन जाने के लिए निकला।
करीब साढ़े नौ बजे गोपालपुर रेलवे ब्रिज के पास पहुंचने पर टोल प्लाजा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे हाइवा चालक का संतुलन बिगड़ गया और सामने से बाइक में धक्का मार दिया। जबरदस्त टक्कर में बाइक सहित कृष्णा झा 15-20 फिट फेका गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
सूचना पर डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पहुंची और चिंताजनक हालत में उसे मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में 11.30 उसकी मौत हो गई।
इलाज के बाद ही दम तोड़ दिया
धक्का मारने के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन लेकर चालक जीरोमाइल की ओर भाग गया। घटना की जेएलएनएमसीएच परिसर संचालित बरारी पुलिस कैंप में मृतक के पिता ने फर्द बयान दर्ज कराया है।
उपेंद्र नारायण झा के अनुसार उनके पुत्र कृष्णा के मोबाइल से डायल 112 की पुलिस द्वारा घटना की जानकारी देने पर वे लोग अस्पताल पहुंचे। 45-50 मिनट इलाज के बाद ही कृष्णा ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि कृष्णा जीरोमाइल और रजौन के पास जिम सेंटर चलाता था।
सुबह नौ बजे अकेले ही वह बाइक से रजौन के लिए घर से निकला था। कृष्णा को पांच साल और दो-तीन माह का बेटा है। इधर, सड़क हादसे में कृष्णा की मौत के बाद घर कोहराम मचा हुआ है। पत्नी और मां का रो-रोकर हाल बुरा है। अस्पताल परिसर में मृतक की मां और पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी।
Pages:
[1]