Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

फर्जी सरकारी नौकरी रैकेट का भंडाफोड़, जम्मू में 7 आरोपी गिरफ्तार; लाखों की ठगी का मामला

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/jammu-kashmir-police-(4)-1768731318380.webp

फर्जी सरकारी भर्ती रैकेट का भंडाफोड़, सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज।



राज्य ब्यूरो, जम्मू। कश्मीर क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा ने फर्जी सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगी करने के आरोप में सात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

क्राइम ब्रांच की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध शाखा को एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ लोग बैंक, कृषि विभाग और रक्षा सेवाओं समेत विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं को धोखा दे रहे थे। शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने नौकरी दिलाने के बदले अलग-अलग पीड़ितों से करीब 39 लाख रुपये की राशि वसूली।

बयान में कहा गया है कि रोजगार दिलाने के बजाय आरोपियों ने पीड़ितों को फर्जी और जाली नियुक्ति पत्र थमा दिए। शिकायत मिलने के बाद आर्थिक अपराध शाखा ने प्रारंभिक जांच शुरू की, जिसमें आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपियों ने धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए दूसरे लोगों के नाम पर पंजीकृत सिम कार्डों का इस्तेमाल किया। पीड़ितों को दिए गए नियुक्ति पत्रों की जांच में वे पूरी तरह फर्जी और जाली पाए गए।

आर्थिक अपराध शाखा के अनुसार, आरोपियों के कृत्य भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420, 468, 472 और 120-बी के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आते हैं। इसके चलते आर्थिक अपराध शाखा, क्राइम ब्रांच कश्मीर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

क्राइम ब्रांच कश्मीर की आर्थिक अपराध शाखा ने आम जनता, विशेषकर बेरोजगार युवाओं, से अपील की है कि वे पैसे लेकर सरकारी नौकरी दिलाने का दावा करने वाले व्यक्तियों या गिरोहों से सतर्क रहें। इस तरह की किसी भी धोखाधड़ी की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या आर्थिक अपराध शाखा को दें ताकि और लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया जा सके।
Pages: [1]
View full version: फर्जी सरकारी नौकरी रैकेट का भंडाफोड़, जम्मू में 7 आरोपी गिरफ्तार; लाखों की ठगी का मामला

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com