cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

U-19 World Cup 2026 Points Table: भारतीय टीम सुपर-6 में पहुंची, पाकिस्‍तान का बहुत बुरा हाल; ऐसा है अंक तालिका का हाल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/U-19-World-Cup-2026-1768731151298.webp

भारत ने बांग्‍लादेश को हराया।



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों खेले जा रहे अंडर-19 विश्‍व कप 2026 में भारतीय टीम विजयी रथ पर सवार है। आयुष म्‍हात्रे की कप्‍तानी वाली टीम ने शनिवार को बांग्‍लादेश को 18 रन से हराकर सुपर-6 के लिए क्‍वालिफाई कर लिया है।

16 टीमों के बीच खेले जा रहे इस टूर्नोंट में सुपर-6 में जगह बनाने वाली भारत अभी इकलौती टीम है। अपनी पहले मैच में भारत ने अमेरिका को 6 विकेट से शिकस्‍त दी थी। ऐसे में भारतीय टीम 2 मैच में 2 जीत के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है।
16 टीमों के बीच हो रही टक्‍कर

अंडर-19 विश्‍व कप 2026 में अभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं। 16 टीमों को 4-4 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-बी में भारतीय टीम टॉप पर काबिज है। ग्रुप-सी में इंग्लैंड, ग्रुप-ए में श्रीलंका और ग्रुप-डी में वेस्टइंडीज अभी टॉप पर है।

पाकिस्तान की बात करें तो यह टीम टीम ग्रुप बी में सबसे आखिरी पायदान पर है। इस ग्रुप में स्कॉटलैंड दूसरे और जिम्बाब्वे तीसरे नंबर पर मौजूद है।






India overcome Bangladesh\“s fight to win a thrilling contest in #U19WorldCup 2026 #INDvBAN : https://t.co/lPyE866Y8S pic.twitter.com/xdqqlWRL4J — ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 17, 2026



ग्रुप बी का हाल

ग्रुप बी में भारतीय युवा टीम ने 2 मैच जीते हैं और 4 अंकों के साथ मैन इन ब्‍ल्‍यू टॉप पर है। इस ग्रुप में बांग्‍लादेश दूसरे, अमेरिका तीसरे और न्‍यूजीलैंड टीम आखिरी पायदान पर है।

[*]भारत: 2 मैच, 2 जीत
[*]बांग्‍लादेश: 1 मैच, 1 हार
[*]अमेरिका: 1 मैच, 1 हार
[*]न्‍यूजीलैंड: कोई मैच नहीं

ग्रुप ए का हाल

[*]श्रीलंका: 1 मैच, 1 जीत
[*]ऑस्‍ट्रेलिया: 1 मैच, 1 जीत
[*]आयरलैंड: 1 मैच, 1 हार
[*]जापान: 1 मैच, 1 हार

ग्रुप सी का हाल

[*]इंग्‍लैंड: 1 मैच, 1 जीत
[*]स्‍कॉटलैंड: 1 मैच, बेनतीजा
[*]जिम्‍बाब्‍वे: 1 मैच, बेनतीजा
[*]पाकिस्‍तान: 1 मैच, 1 हार

ग्रुप डी का हाल

[*]वेस्‍टइंडीज: 1 मैच, 1 जीत
[*]अफगानिस्‍तान: 1 मैच, 1 जीत
[*]साउथ अफ्रीका: 1 मैच, 1 हार
[*]तंजानिया: 1 मैच, 1 हार


यह भी पढ़ें- IND U19 vs BAN U19: वैभव सूर्यवंशी के बाद अभिनव कुंडू ने बचाई टीम इंडिया की लाज, जमाई दमदार फिफ्टी

यह भी पढ़ें- IND U19 vs BAN U19: वैभव सूर्यवंशी ने शतक से चूकने के बाद भी रचा इतिहास, तोड़ा विराट कोहली का महारिकॉर्ड
Pages: [1]
View full version: U-19 World Cup 2026 Points Table: भारतीय टीम सुपर-6 में पहुंची, पाकिस्‍तान का बहुत बुरा हाल; ऐसा है अंक तालिका का हाल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com