कांग्रेस विधायक के बयान पर गरमाई सियासत, कानपुर में बोले एमपी सीएम—देश से माफी मांगें राहुल गांधी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/MP-Chief-Minister-Mohan-Yadav-in-Kanpur-1768732952315.webpजागरण संवाददाता, कानपुर। एमएसएमई मंत्री राकेश सचान की बेटी राशी की शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को दोपहर दोपहर 3:15 बजे शहर पहुंचे। उनसे जब मध्य प्रदेश के एक कांग्रेस विधायक द्वारा महिलाओं को लेकर किए गए अभद्र टिप्पणी का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का स्वागत प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मेयर प्रमिला पांडेय, विधायक सुरेंद्र मैथानी, सांसद रमेश अवस्थी व अन्य भाजपा नेताओं ने किया। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद जैसे ही वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए चलने लगे तो इस समय पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द का काफिला सीएसए परिसर पहुंचा। उनके आने की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनसे मुलाकात कर उनका कुशल छेम पूछा।
मीडिया से बात करते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि वह शहर में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं। उन्होंने कानपुर उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में हो रहे विकास कार्य और कानून व्यवस्था की तारीफ की, कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश मजबूती से आगे बढ़ रहा है।
उनसे जब मध्य प्रदेश के एक कांग्रेस विधायक द्वारा महिलाओं को लेकर किए गए अभद्र टिप्पणी का सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नेताओं कि जो मानसिकता रहता है उसी का परिणाम है कि वह सदैव माता-बहनों का अपमान करते हैं और हमेशा इस तरह की बात करता है। मैं यह मानकर चलता हूं कि यह कांग्रेस के विधायक ने बहुत गंदी बात की है। इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से इस विषय पर पूरे देश से माफी मांगने की बात। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बयान का घोर निंदा करती है।
Pages:
[1]