LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

शंभु हॉस्टल छात्रा मौत: SIT ने अस्पतालों में की जांच, सामान न मिलने पर छात्राओं का प्रदर्शन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Hostel-2-1768732997950.webp

अपन सामान लेने शंभु हॉस्‍टल पहुंचीं छात्राएं। जागरण



ड‍िज‍िटल डेस्‍क, पटना। राजधानी के शंभु गर्ल्‍स हॉस्‍टल में रहकर मेडिकल (NEET) की तैयारी कर रही छात्रा की मौत मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है।

रविवार को एसआइटी ने उस अस्‍पताल में जांच की जहां छात्रा का इलाज कराया गया था। करीब ढ़ाई घंटे तक पुलिस टीम ने डॉक्‍टरों से पूछताछ की।

इधर उस गर्ल्‍स हॉस्‍टल में रहनेवाली कुछ छात्राएं सामान और क‍िताब लेने शंभु हॉस्‍टल पहुंचीं। हालांक‍ि उन्‍हें अंदर नहीं जाने दिया गया।

बताया गया कि हॉस्‍टल सील है। इसके बाद छात्राओं व उनके स्‍वजनों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्राओं ने कहा कि उनका एग्‍जाम है। लेकिन हमें क‍िताबें, आईडी नहीं दिया जा रहा है।

हॉस्‍टल के बाहर उपस्‍थ‍ित एक छात्रा ने बताया कि वह करीब छह महीने से यहां रह रही थी, वैसे कुछ भी गलत होते नहीं देखा। अब वह इस हॉस्‍टल में नहीं रहना चाहती।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/18/template/image/SIT-1768733031137.jpg

(अस्‍पताल की जांच कर निकलते पुलिस अधिकारी।)

इधर एसआईटी की टीम ने पहले सहज नर्सिंग होम पहुंची थी। सबसे पहले छात्रा का इलाज इसी अस्‍पताल में कराया गया था। इसके बाद प्रभात मेमोरियल हॉस्‍प‍िटल में कागजात खंगाले गए।

बता दें कि छात्रा की मौत मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। नेता प्रत‍िपक्ष तेजस्‍वी यादव समेत विपक्ष के कई नेताओं ने इस मामले में सरकार पर हमला बोला है।   

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/18/template/image/Hostel-1-1768733063772.jpg

इस मामले में सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। जो भी दोषी होंगे उन्‍हें बख्‍शा नहीं जाएगा।

इस क्रम में विपक्ष पर इतने संवेदनशील मामले में राजनीत‍ि नहीं करने की अपील राज्‍य सरकार के मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने की है।
Pages: [1]
View full version: शंभु हॉस्टल छात्रा मौत: SIT ने अस्पतालों में की जांच, सामान न मिलने पर छात्राओं का प्रदर्शन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com