deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

WPL 2026 Points Table: स्‍मृति मंधाना की आरसीबी का जलवा कायम, दिल्‍ली की हालत खराब; देखें अपडेटेड अंक तालिका

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/WPL-2026-1768734995105.webp

आरसीबी ने जीते सभी मैच।



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2026) का चौथा सीजन इन दिनों नबी मुंबई में खेला जा रहा है। 5 टीमों के बीच खेले जा रहे WPL 2026 में अब तक 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान स्‍मृति मंधाना की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का जलवा कायम है। वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स संघर्ष करती नजर आ रही है।
2 टीमों ने 5-5 मैच खेले हैं

मौजूदा सीजन में अब तक 2 टीमों ने 5-5 और 3 टीमों ने 4-4 मुकाबले खेले हैं। आरसीबी ने WPL 2026 में अब तक हार का मुंह नहीं देखा है। 1 बार की विजेता टीम ने 4 मैच खेले हैं और सभी में जीत प्राप्‍त की है। 8 अंकों के साथ टीम प्‍वाइंट्स टेबल (WPL 2026 Points Table) में टॉप पर बनी हुई है।
मुंबई इंडियंस दूसरे नंबर पर

अंक तालिका में दूसरे नंबर पर 2 बार की विजेता मुंबई इंडियंस है। हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली टीम ने 5 मुकाबले खेले हैं और उन्‍हें 2 में जीत मिली है। 3 में एमआई को हार का सामना भी करना पड़ा है। 4 अंकों के साथ फ्रेंचाइजी अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है।
दिल्‍ली की हालत खराब

गुजरात जायंट्स ने 4 में से 2 मैच जीते और 2 हारे हैं। जीजी के 4 अंक हैं और टीम तीसरे नंबर पर मौजूद है। यूपी वॉरियर्स ने 5 में से 2 मैच अपने नाम किए हैं। 3 मुकाबलों में उन्‍हें शिकस्‍त मिली है। 4 अंकों के साथ टीम चौथे नंबर पर है। प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स है। जेमिमा रोड्रिग्स की कप्‍तानी वाली टीम इस सीजन खेले 4 मुकाबलों में से 1 ही जीत प्राप्‍त कर पाई है। 3 में उन्‍हें पराजय मिली है। 3 बार की रनरअप टीम के अभी 2 अंक हैं।
WPL 2026 Points Table: अंक तालिका का हाल

[*]रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 4 मैच, 4 जीत (+1.600)
[*]मुंबई इंडियंस: 5 मैच, 2 जीत (+0.151)
[*]गुजरात जायंट्स: 4 मैच, 2 जीत (-0.319)
[*]यूपी वॉरियर्स: 5 मैच, 2 जीत (-0.483)
[*]दिल्‍ली कैपिटल्‍स: 4 मैच, 1 जीत (-0.856)


यह भी पढ़ें- DC W vs RCB W: स्‍मृति मंधाना ने लगाया जीत का चौका, शतक से चूकीं पर टीम को दिला दी जीत

यह भी पढ़ें- MIW vs UPW: हरलीन देओल ने यूपी वॉरियर्स को दिलाई पहली जीत, मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया
Pages: [1]
View full version: WPL 2026 Points Table: स्‍मृति मंधाना की आरसीबी का जलवा कायम, दिल्‍ली की हालत खराब; देखें अपडेटेड अंक तालिका

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com