deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

प्रयागराज का आजाद पार्क, खुसरोबाग व IIIT होगा नो डाग जोन, गली-सड़कों व सार्वजनिक स्थलों से भी पकड़े जाएंगे आवारा कुत्ते

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Prayagraj-street-Dog-1768736105600.webp

प्रयागराज के आजाद पार्क, खुसरोबाग समेत सार्वजनिक स्थानों से आवारा कुत्तों को पकड़ने की नगर नगम मुहिम चलाएगा।



जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर के प्रमुख पार्कों में चंद्रशेखर आजाद पार्क और खुसरोबाग का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। इन दोनों पार्कों में सैकड़ों लोग प्रतिदिन परिवार के साथ समय बिताने आते हैं। इन पार्कों में आवारा कुत्तों का जमावड़ा अधिक होने लगा है, जिससे लोग दहशत में रहते हैं। इन दाेनों पार्कों को नगर निगम की ओर से नो डाग जोन बनाया जाएगा। इसके अलावा झलवा क्षेत्र मेंआइआइआइटी परिसर को भी नो डाग जाेन बनाया जाएगा।
आजाद पार्क के अधीक्षक कई बार कर चुके हैं शिकायत

नगर निगम खुसरोबाग व आजाद पार्क पार्कों से आवारा कुत्तों को पकड़ने की प्रक्रिया एक सप्ताह में शुरू कर देगा। शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के अधीक्षक जगदीश प्रसाद की ओर से कई बार निगम को पत्र भी आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए पत्र लिखा जा चुका है।
क्या कहते हैं अपर नगर आयुक्त?

अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने बताया पार्कों से आवारा कुत्तों को हटाने के संबंध में जल्द ही दोनों पार्क के उच्च अधिकारियों और आइआइआइटी के निदेशक के साथ बैठक होगी। इसके बाद आवारा कुत्तों को इन स्थानों से पकड़ने की प्रक्रिया तेजी से शुरू की जाएगी।
सार्वजनिक स्थलों से पकड़े जाएंगे आवारा कुत्ते

नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डाॅ. विजय अमृतराज ने बताया कि हर गली और मुहल्लों में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग खौफजदा हैं। हास्पिटल, रेलवे स्ट्रेशन, स्कूल, बस अड्डाें से आवारा कुत्तों को पकड़ने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। आवारा कुत्तों को पकड़ने और उनकी गणना के लिए एजेंसी का चयन निगम की ओर से किया जा चुका है।
आवारा कुत्तों को रखने के लिए बनेगा चार शेल्टर होम

सार्वजनिक स्थानों से पकड़े जाने वाले आवारा कुत्तों को रखने के लिए नगर निगम चार जोन में शेल्टर होम का निर्माण कराएगा। एक शेल्टर होम का निर्माण एक से डेढ़ एकड़ में किया जाएगा। शेल्टर होम के अलावा वार्डों में रहने वाले कुत्तों को भोजन देने के लिए दो से तीन स्थान निर्धारित किया जाएगा।
इन आंकड़ों को भी जानें

- 1.70 लाख आवारा कुत्तों की संख्या

- 20 हजार शहर में पालतू कुत्तों की संख्या

-7 हजार खूंखार नस्ल के कुत्ते हैं

-3 हजार से अधिक पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन

- 1080 रुपये प्रति कुत्ता नसबंदी के लिए निगम खर्च करता है

- 25 से 30 कुत्तों की प्रतिदिन नसबंदी होती है

- 24153 आवारा कुत्तों की नसबंदी हो चुकी है

- 980 कुत्तों की गणना भी की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के 17,046 आवेदकों के पहले से बने हैं पक्के मकान, सत्यापन के बाद सूची से हटाए गए नाम

यह भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा परिषद के दो शिक्षकों को बीईओ पद पर पदोन्नति के निर्देश, कोर्ट के आदेश पर बेसिक शिक्षा निदेशक ने किया प्रमोशन
Pages: [1]
View full version: प्रयागराज का आजाद पार्क, खुसरोबाग व IIIT होगा नो डाग जोन, गली-सड़कों व सार्वजनिक स्थलों से भी पकड़े जाएंगे आवारा कुत्ते

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com