झज्जर के डावला गांव में पहुंचे बाबा रामदेव और महंत बालक नाथ, रामचंद्र पहलवान को दी श्रद्धांजलि
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Baba-Ramdev-1768736447249.webpबाबा रामदेव और राजस्थान के तिजारा से भाजपा विधायक महंत बालक नाथ झज्जर के गांव डावला पहुंचे (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, झज्जर। गांव डावला में बाबा रामदेव पहुंचे हैं। बाबा रामदेव के साथ में राजस्थान के तिजारा से भाजपा विधायक महंत बालक नाथ भी गांव पहुंचे हैं। गांव डावला में रामचंद्र पहलवान के निधन के बाद आज रविवार को तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं।
कुछ दिन पहले ही झज्जर जिले के गांव डावला के रामचंद्र का निधन हो गया था। जिसके बाद आज उनके पैतृक गांव डावला में तेरहवीं रस्म पगड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Pages:
[1]