साइबर ठगों ने दिया निवेश का झांसा, वाट्सएप ग्रुप से जोड़कर ठगे 50.20 लाख रुपये
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/cyber-crime-1768736169730.webpसांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, देहरादून। साइबर ठगों ने निवेश का झांसा देकर ऋषिकेश के व्यक्ति से 50.20 लाख रुपये की ठगी कर दी। करीब एक वर्ष पुराने इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
ऋषिकेश निवासी पंकज कुमार चौहान ने पुलिस ने बताया कि 21 दिसंबर 2024 को उन्हें अनजान नंबर से वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। उनसे भी शेयर ट्रेडिंग का प्रशिक्षण देने की बात कही गई।
छह जनवरी 2025 को एक ट्रेडिंग एप ब्राउन सीएम का लिंक भेजा गया और एप डाउनलोड कराया गया। इसके बाद उस लिंक को डिलीट कर दिया गया और आरटीजीएस से 50 हजार रुपये जमा करने को कहा गया।
पंकज के अनुसार ग्रुप से जुड़े सदस्यों ने बैंक से जमा कराए गए रुपयों की आरटीजीएस की स्लिप साझा की और मुनाफे की स्क्रीनशाट भी साझा की गई, जिसमें काफी मुनाफा दिखाया गया और उन्हें ट्रेडिंग के लिए प्रेरित किया गया।
पीड़ित ने बताया कि छह जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक उनके खाते से 50.20 लाख रुपये की धनराशि ट्रांसफर कराई गई। ठगों ने 21 जनवरी 2025 को वाट्सएप ग्रुप को डिलीट कर दिया और छह फरवरी 2025 को एप ब्राउन सीएम जिसके माध्यम से ट्रेडिंग होती थी और वित्तीय लेनदेन का ब्योरा दिखता था, वो भी डिलीट कर दिया।
यह भी पढ़ें- साइबर ठगी पर नहीं लग पा रहा अंकुश, म्यूल खातों तक सिमटी जांच; मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस ने दुबई से जुड़े अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का किया पर्दाफाश, राजस्थान से नौ आरोपी गिरफ्तार
Pages:
[1]