यूपी के इस जिले में 79 लाख से चमकेंगे तीन पुल, दो बड़े और एक छोटे ब्रिज की होगी मरम्मत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Unnao-ews--1768736372607.webpजागरण संवाददाता, उन्नाव। वित्तीय वर्ष की समाप्ति के जहां महज ढाई माह शेष हैं। वहीं शासन ने जनपद में नवीन कार्यों के अलावा मरम्मतीकरण व सुदृढ़ीकरण के कामों की स्वीकृति के साथ बजट दिए जाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जनपद में तीन सेतुओं की मरम्मत करवाई जाएगी।
इनमें दो दीर्घ सेतु व एक लघु सेतु हैं, जो अब तक जर्जर हैं। जिससे इन पर दौड़ने वाला यातायात खतरे में रहता है। लोक निर्माण विभाग ने इन पुलों की मरम्मत के लिए शासन को प्रस्ताव भेजकर बजट की मांग की थी। तीन जर्जर पुलों की मरम्मत के लिए लगभग 79 लाख रुपये शासन से स्वीकृत हुए हैं। जिसके बाद पुल के कामों को कराने के लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की है।
टेंडर प्रक्रिया शुरू
पहला पुल बांगरमऊ विधानसभा में अन्य जिला मार्ग फतेहपुर चौरासी के हफीजाबाद-बरुआघाट पर दूसरा सदर विधानसभा के राज्यमार्ग संडीला-चकलवंशी बिठूर-चौबेपुर मार्ग पर है। वहीं तीसरा पुल भी बांगरमऊ विधानसभा में काली मिट्टी-फतेहपुर चौरासी-दबौली शिवराजपुर अन्य जिला मार्ग पर है।
विभाग ने पुलों के मरम्मतीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पुलों की मरम्मत व सुरक्षात्मक कार्यों के लिए फतेहपुर चौरासी के हफीजाबाद-बरुआघाट पर 29.50 लाख, संडीला-चकलवंशी बिठूर-चौबेपुर के लिए 32.20 लाख रुपये व काली मिट्टी-फतेहपुर चौरासी-बौली शिवराजपुर पुल के लिए 17 लाख रुपये का बजट तय किया गया है।
तीनों ही पुल लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड प्रथम के अंतर्गत आते हैं। एक्सईएन सुबोध कुमार ने पुलों के मरम्मतीकरण के लिए निविदा आमंत्रित की हैं। पुलों का काम करवाने के लिए अधिकतम दो माह का समय निर्धारित किया गया है।
----
/Bतीन लाख आबादी को होगी राहत/B
बांगरमऊ व सदर विधानसभा में इन पुलों पर प्रतिदिन लगभग एक लाख वाहनों का आवागमन होता है। इसके अलावा क्षेत्रीय लगभग दो लाख की आबादी पैदल, साइकिल आदि विभिन्न साधनों से इन पुलों का इस्तेमाल करती है।
Pages:
[1]