Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

Noida: नोएडा में 70 फीट गहरे गड्ढे में गिरी कार, मदद के लिए घंटों चिल्लाता रहा सॉफ्टवेयर इंजीनियर; रेस्क्यू में देरी ने ली जान

Noida Accident: नोएडा के सेक्टर 150 में शुक्रवार आधी रात को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की अपनी एसयूवी के साथ 70 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। गुड़गांव की एक कंपनी में काम करने वाले युवराज काम से घर लौट रहे थे। घने कोहरे और स्ट्रीटलाइट न होने के कारण उन्हें मोड़ का अंदाजा नहीं लगा और उनकी कार बैरिकेडिंग तोड़ते हुए एक कमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में जा गिरी। युवराज तैरना नहीं जानते थे, फिर भी उन्होंने अंत तक बचने की कोशिश की। हालांकि, अंत में कोई मदद नहीं मिलने की वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया।



जीवन के लिए आखिरी समय तक संघर्ष करते रहे युवराज



कार डूबने लगी तो युवराज किसी तरह बाहर निकले और कार की छत पर खड़े हो गए। उन्होंने अपने फोन की टॉर्च जलाई और अपने पिता को फोन कर लोकेशन बताने की कोशिश की। युवराज के पिता और पुलिस कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गए थे। उन्हें युवराज की चीखें सुनाई दे रही थीं, लेकिन घने कोहरे के कारण वे यह नहीं देख पा रहे थे कि वह गड्ढे में किस जगह फंसे हैं। एक राहगीर मोनिंदर ने कड़ाके की ठंड में पानी में छलांग भी लगाई, लेकिन वह युवराज तक नहीं पहुंच सका। युवराज के दोस्त का आरोप है कि बचाव करने आई पुलिस टीम को तैरना नहीं आ रहा था, जिससे कीमती समय बर्बाद हो गया।




संबंधित खबरें
Indigo: \“प्लेन में बम है...\“, धमकी के बाद इंडिगो की फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग अपडेटेड Jan 18, 2026 पर 4:59 PM
Nuh Accident: हरियाणा के नूंह में खौफनाक हादसा, 5 गाड़ियों की हुई टक्कर...दो लोग जिंदा जले अपडेटेड Jan 18, 2026 पर 3:23 PM
Mumbai Mayor: 28 जनवरी को हो सकता है मुंबई के नए महापौर का चुनाव, बीजेपी या शिंदे सेना किसका चलेगा सिक्का? अपडेटेड Jan 18, 2026 पर 3:22 PM

रेस्क्यू में देरी ने ली इंजीनियर की जान



सबसे पहले पहुंची SDRF की टीम के पास जरूरी उपकरण नहीं थे। इसके बाद गाजियाबाद से NDRF की टीम को बुलाया गया, जिसे पहुंचने में करीब एक घंटा लग गया। हालांकि, रात करीब 1:45 बजे युवराज की मदद के लिए पुकारती आवाजें शांत हो गईं। एनडीआरएफ की टीम ने तड़के 4:30 बजे उनका शव पानी से बाहर निकाला।स्थानीय लोगों ने अधूरी सुरक्षा दीवार, अंधेरी सड़कों और खुले छोड़े गए गहरे गड्ढों को इस मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
Pages: [1]
View full version: Noida: नोएडा में 70 फीट गहरे गड्ढे में गिरी कार, मदद के लिए घंटों चिल्लाता रहा सॉफ्टवेयर इंजीनियर; रेस्क्यू में देरी ने ली जान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com