23 साल की उम्र में A R Rahman ने क्यों अपनाया था इस्लाम? पिता के निधन ने बदल दिया था सबकुछ
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/_rahman-1768738143877.webp23 साल की उम्र में ए आर रहमान ने अपनाया इस्लाम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ए.आर. रहमान एक ऐसे म्यूजिशियन जिन्होंने भारत के संगीत को विश्वभर में रिप्रेजेंट किया और कला के सबसे बड़े सम्मान में से एक ऑस्कर तक जीता। लेकिन क्या आप जानते हैं ए आर रहमान ने 23 की उम्र में अपना धर्म और नाम परिवर्तन किया था? आइए जानते हैं आखिर क्या है ये किस्सा और क्या थी इसके पीछे की वजह?
ए आर रहमान (A R Rahman) का जन्म दिलीप कुमार के रूप में हुआ था, लेकिन 1980 के दशक के आखिर में, म्यूजिक कंपोज़र ने दूसरा धर्म अपना लिया और अपना नाम बदल लिया। एक टॉक शो में बातचीत के दौरान कंपोजर ने इसके पीछे की वजह भी बताई थी कि आखिर उन्होंने अपना धर्म और नाम क्यों बदला।
यह भी पढ़ें- भारत का शुक्रगुजार... A R Rahman ने आलोचनाओं का दिया जवाब, कम्यूनल कमेंट पर मच गया था बवाल
ए आर रहमान ने क्यों बदला था धर्म?
संगीतकार ने टॉक शो में बताया कि किस वजह से उन्होंने इस्लाम अपनाया। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, \“दूसरे आध्यात्मिक रास्ते से हमें शांति मिली। रहमान ने बताया कि एक सूफी थे जो उनके पिता के आखिरी दिनों में उनका इलाज कर रहे थे, जब वे कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने बताया कि जब वह और उनका परिवार 7-8 साल बाद उस सूफी से मिले, तो उन्होंने दूसरा धर्म अपनाने का फैसला किया। उन्होंने कहा, \“एक सूफी थे जो उनके पिता के निधन से कुछ दिन पहले उनका इलाज कर रहे थे। हम बाद में 7-8 साल बाद उनसे मिले और तभी हमने एक दूसरा आध्यात्मिक रास्ता अपनाया जिससे हमें शांति मिली\“।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/18/template/image/_rahman-(2)-1768738278328.png
कैसे बीता रहमान का बचपन
नसरीन मुन्नी कबीर की किताब AR. रहमान: द स्पिरिट ऑफ म्यूजिक में, कंपोजर ने बताया कि बड़े होते समय उन्होंने अपनी मां को एक पक्की हिंदू के तौर पर देखा, लेकिन उनके घर में हमेशा दूसरे धर्मों की तस्वीरें भी होती थीं। उन्होंने बताया था, \“मेरी मां एक पक्की हिंदू थीं। वह हमेशा से आध्यात्मिक थीं। हबीबुल्लाह रोड वाले घर की दीवारों पर जहां हम बड़े हुए, हिंदू धर्म की तस्वीरें लगी हुई थीं। वहां मदर मैरी की भी एक तस्वीर थी जिसमें उन्होंने जीसस को अपनी गोद में लिया हुआ था और मक्का और मदीना की पवित्र जगहों की एक फोटो भी थी\“।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/18/template/image/_rahman-(1)-1768738291247.png
दिलीप कुमार से बने ए आर रहमान
जब उनसे पूछा गया कि धर्म बदलने से दूसरों के साथ उनके रिश्तों पर क्या असर पड़ सकता है, तो कंपोजर ने कहा, \“हमारे आस-पास किसी को सच में कोई फर्क नहीं पड़ा। हम म्यूजिशियन थे और इससे हमें ज्यादा सोशल आजादी मिली\“। अपने नाम के बारे में बात करते हुए, एआर रहमान ने बताया कि उनकी मां ने अल्लाह रक्खा (AR) नाम चुना था क्योंकि यह उन्हें सपने में आया था, और रहमान नाम उनके परिवार के दूसरे सदस्यों ने चुना था। हालांकि, नसरीन मुन्नी कबीर की किताब में, कंपोजर ने कहा कि उन्हें अपना असली नाम कभी पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा, \“सच तो यह है कि मुझे अपना नाम कभी पसंद नहीं आया। महान एक्टर दिलीप कुमार का कोई अपमान नहीं! हालांकि, किसी तरह मेरा नाम मेरी खुद की इमेज से मेल नहीं खाता था\“।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/18/template/image/_rahman-(4)-1768738301874.png
क्या है रहमान का पूरा नाम?
AR. रहमान: द स्पिरिट ऑफ म्यूजिक में, रहमान ने कहा कि उन्हें रहमान नाम एक हिंदू ज्योतिषी से मिला था। उन्होंने कहा कि अपना धर्म बदलने से पहले उनका परिवार अपनी छोटी बहन की कुंडली लेकर एक ज्योतिषी के पास गया था क्योंकि वे उसकी शादी करवाना चाहते थे। उस समय, जब रहमान ने उनसे अपना नाम बदलने के बारे में पूछा, तो ज्योतिषी ने अब्दुल रहमान और अब्दुल रहीम नाम सुझाए और कहा कि दोनों में से कोई भी नाम मेरे लिए अच्छा होगा। मुझे तुरंत रहमान नाम पसंद आ गया। यह एक हिंदू ज्योतिषी थे जिन्होंने मुझे मेरा मुस्लिम नाम दिया\“। ऐसे ए आर रहमान का पूरा नाम अल्लाह रक्खा रहमान पड़ा।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/18/template/image/_rahman-(3)-1768738315225.png
ए आर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 में मद्रास में हुआ था। रहमान ने बॉलीवुड में कुन फाया कुन, जय हो, रांझणा, बरसो रे, जश्न ए बहारा, तेरे बिना जैसे गाने दिए। उन्हें \“स्लमडॉग मिलेनियर\“ में संगीत के लिए दो ऑस्कर अवॉर्ड मिले। इसके साथ ही उन्हें 2000 में पद्म श्री और 2010 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें- AR Rahman के कम्युनल कमेंट विवाद पर परेश रावल का आया रिएक्शन, कहा- \“आप हमारा...\“
Pages:
[1]