इंग्लैंड में सड़क हादसे में गुरदासपुर युवक की मौत, चार माह पहले स्टडी वीजा पर गया था केशव
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/20-1768738447730.webpकेशव की फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। गुरदासपुर के गांव नंगल ब्राह्मणा के 22 वर्षीय युवक केशव शर्मा की इंग्लैंड में सड़क हादसे में मौत हो गई। तीन साल के स्टडी वीजा पर चार माह पहले ही इंग्लैंड गया केशव परिवार का इकलौता बेटा था। रविवार को जब उसकी मौत की सूचना गांव पहुंची तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। गांव में मातम छा गया और हर आंख नम हो उठी।
मृतक के चाचा प्रवीण कुमार ने बताया कि केशव पिछले वर्ष पढ़ाई के लिए इंग्लैंड गया था। वहां वह पढ़ाई के साथ पार्ट-टाइम काम भी करता था। उन्होंने बताया कि परिवार को एक फोन कॉल के माध्यम से खबर मिली कि दो कारों की टक्कर में केशव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देर रात हुआ, जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस ने उनके परिचितों के माध्यम से परिवार तक पहुंचाई।
यह भी पढ़ें- मोहाली में अवैध कब्जा करने वालों पर होगी सख्ती, हाईकोर्ट के आदेश पर नगर निगम कल से चलाएगा निरंतर अभियान
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/18/template/image/17-1768738117695.jpg
विलाप करते हुए पारिवारिक सदस्य।
दो बहनों का इकलौता भाई था
परिवार ने बताया कि केशव दो बहनों का इकलौता भाई था। उसकी बहन की जल्द सगाई होनी थी और केशव ने वादा किया था कि वह इस अवसर पर घर जरूर आएगा। लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि इससे पहले ही वह इस दुनिया को अलविदा कह देगा। उसके पिता और माता की हालत बिलकुल टूट चुकी है।
यह भी पढ़ें- जालंधर के अजीत नगर में आवारा कुत्तों का आतंक, बाइक सवार पर किया हमला; गुस्से मे लोग
चाचा-ताया के परिवार में भी वह इकलौता बेटा था। गांव नंगल ब्राह्मणा के लोग बड़ी संख्या में शोक प्रकट करने मृतक के घर पहुंचे। सभी ने कहा कि परिवार ने बड़ी उम्मीदों और अरमानों के साथ उसे विदेश भेजा था।
परिवार के अनुसार, वे केंद्र और राज्य सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि केशव का शव जल्द से जल्द भारत लाने में सहायता की जाए, ताकि वह अपने पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जा सके। स्थानीय प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि विदेश मंत्रालय के स्तर पर परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पुलिस की लापरवाही से आहत नाबालिग ने खाया जहर, तीन पर केस दर्ज, थानेदार के खिलाफ विभागीय जांच शुरू
Pages:
[1]