Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

धर्मांतरण का किया खुलासा तो काम से निकाला, गुस्से में पास्टर और लड़की की अश्लील फोटो किया वायरल; गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/girftaar-1768737487687.webp

प्रतीकात्मत तस्वीर



संवाद सूत्र,परसथुआ (रोहतास)। युवती के कथित चरित्र हनन के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए जाने वालों में विशाल कुमार, रौशन कुमार व राकेश कुमार शामिल हैं। घटनाक्रम कोचस में हो रहे धर्मांतरण के मामले को लेकर बताया जाता है।

थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के अनुसार धर्मावती नदी के किनारे स्थित पास्टर शंभू शर्मा द्वारा संचालित द चर्च ऑफ वंडर्स और विजडम में उक्त आरोपित पूर्व में कार्य करते थे, लेकिन तीनों युवकों को वहां से हटाकर एक लड़की को कार्य सौंपा गया था।
पास्टर का पोल खोलना शुरू किया

पास्टर द्वारा तीनों को हटाए जाने के बाद उक्त लोग नाराज होकर पास्टर का पोल खोलना शुरू कर दिए। वहां हो रही गतिविधियों को सार्वजनिक करने लगे और यहां तक कि धर्मांतरण और पास्टर के साथ युवती की अश्लील तस्वीर फेसबुक पर प्रसारित करने लगे।

मामले को लेकर पास्टर द्वारा उक्त लोगों के स्वजनों से शिकायत की गई। इसके बाद भी अश्लील वीडियो प्रसारित करने का सिलसिला नहीं थमा। इससे नाराज युवती ने चरित्र हनन किए जाने का आरोप लगाते हुए थाना क्षेत्र के शाहमल खैरा निवासी विशाल कुमार , बक्सर जिला के चौसा थाना अंतर्गत सोनपा निवासी रौशन कुमार व राकेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है।

इस संबंध में शाहमल खैरा निवासी विशाल कुमार के पिता अंगद राम ने बताया कि उनके पुत्र के विरुद्ध पास्टर द्वारा एक युवती की मिली भगत से मनगढ़ंत और बेबुनियाद आरोप लगा प्राथमिकी कराई गई है । रोगों से मुक्ति और संपन्न बनाने के लिए झाड़ फूंक कर शैतान को बाहर करने के नाम पर किए जा रहे धर्मांतरण जैसी कुरीतियों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके चलते एक साजिश के तहत फंसाया गया है।
Pages: [1]
View full version: धर्मांतरण का किया खुलासा तो काम से निकाला, गुस्से में पास्टर और लड़की की अश्लील फोटो किया वायरल; गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com