कटिहार में दवा दुकानों पर बड़ी कार्रवाई, 187 का लाइसेंस निलंबित, 8 रद
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/KATIHAR-DRUGS-NEWS-1768740371171.webpकुमकुम कुमारी, सहायक औषधि नियंत्रक कटिहार। (जागरण)
राजीव चौधरी, कटिहार। औषधि विभाग ने नियमों के उल्लंघन पर दवा दुकानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीते एक वर्ष जनवरी से दिसबंर 2025 तक के दौरान जिले में कुल 187 दवा दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। जबकि आठ दवा दुकानों के लाइसेंस पूर्ण रूप से रद कर दिए गए हैं।
इस कार्रवाई से दवा व्यवसायियों में हड़कंप मचा है। जांच में सामने आया है। कि संबंधित दवा दुकानें थोक दवा विक्रय का लाइसेंस लेकर खुदरा बिक्री कर रही थीं। जो औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम का गंभीर उल्लंघन है।
इसके अलावा कई दवा दुकान में नशीली दवाओं की अनियमित बिक्री की भी पुष्टि हुई है। औषधि विभाग ने नशीली दवाओं की अवैध बिक्री के एक मामले में एक दवा दुकान का लाइसेंस रद कर अभियोजन हेतु मामला न्यायालय में समर्पित किया है। विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई को नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर बड़ी चोट माना जा रहा है।
अनु ड्रग स्टोर में पकड़ी गई थी नशीली दवा
मनिहारी प्रखंड क्षेत्र के कुमारीपुर में अनु ड्रंग स्टोर से नशीली दवा बरामद किया गया था। दवा एजेंसी के शिकायत पर औषधि नियत्रंण ने दवा दुकान पर कार्रवाई की थी।
इस दौरान दवा से नशीली दवा बरामद किया गया था और संबधित दुकान का लाइसेंस रद कर अभियोजन न्यायायलय में समर्पित किया है।
वहीं, कदवा प्रखंड क्षेत्र के चांदपुर स्थिति हरिओम मेडिकल एजेंसी सहित आठ दुकान का लाइसेंस रद किया गया है।
187 दवा दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। थोक लाइसेंस लेकर खुदरा दवा बेचने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
-
कुमकुम कुमारी, सहायक औषधि नियंत्रक, कटिहार
Pages:
[1]