सीतामढ़ी के सुप्पी में पंखे से लटका मिला किशोर का शव, इलाके में मची सनसनी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Sitamarhi-News-1768740324322.webpमृतक की पहचान मनियारी पंचायत अंतर्गत ढेंग निवासी सूरज कुमार बैठा के रूप में की गई। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। Bihar suicide case: सुप्पी थाना क्षेत्र के ससौला चौक स्थित एक आवास से रविवार को 17 वर्षीय किशोर का पंखे से लटका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मनियारी पंचायत अंतर्गत ढेंग वार्ड संख्या पांच निवासी सुजीत बैठा के पुत्र सूरज कुमार बैठा के रूप में की गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार सूरज ससौला चौक स्थित एक दुकान में काम करता था और वहीं रह भी रहा था। रविवार की सुबह जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो आसपास के लोगों को संदेह हुआ। काफी आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर लोगों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए, सूरज का शव पंखे से लटका हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही सुप्पी थानाध्यक्ष संजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और जांच के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए।
थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
Pages:
[1]