LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

Eternity OTT Release: रोमांटिक फैंटेसी को मिली स्ट्रीमिंग डेट, कब और कहां देख सकेंगे Elizabeth Olsen की फिल्म?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/eternity-1768742205899.webp

एटरनिटी ओटीटी रिलीज डेट आउट



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एलिजाबेथ ओल्सेन \“एटरनिटी\“ नाम की एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं, जो अपने शांत इमोशनल असर और सोचने पर मजबूर करने वाली कहानी के लिए लगातार ध्यान खींच रही है। लेयर्ड, अंदरूनी सोच वाले रोल चुनने के लिए जानी जाने वाली ओल्सेन इस फिल्म में लीड रोल में हैं, जो दिखावे के बजाय संयम के साथ प्यार, यादों और हमेशा साथ रहने के विचार को दिखाती है।
क्या है फिल्म की कहानी?

जिंदगी से परे एक दुनिया में सेट, एटर्निटी की कहानी में आत्माओं को अपनी हमेशा की मंजिल चुननी होती है। कहानी के केंद्र में जोन है, जिसे अपने उस पार्टनर के बीच एक मुश्किल चुनाव करना पड़ता है जिसके साथ उसने अपनी जिंदगी बनाई थी और अपने पहले प्यार के बीच, जिसकी कम उम्र में मौत हो गई थी और जो समय के पार उसका इंतजार कर रहा है। यह फिल्म उस फैसले के इमोशनल असर को दिखाती है, जिसमें रोमांस और फिलॉसॉफिकल सोच का मेल है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/18/template/image/eternity-(1)-1768742428992.png

यह भी पढ़ें- Border On OTT: \“बॉर्डर 2\“ की रिलीज से पहले यहां देखें Sunny deol की एपिक वॉर फिल्म, 29 साल पहले हुई थी रिलीज
TIFF में दिखाई गई फिल्म

यह फिल्म 7 सितंबर, 2025 को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुई और फिर 26 नवंबर, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सिनेमाघरों में चलने के बाद, दर्शक इस बात का इंतजार कर रहे थे कि फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कब आएगी।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/18/template/image/eternity-(2)-1768742437154.png
एटरनिटी OTT रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म

एटरनिटी 13 फरवरी, 2026 से Apple TV+ पर स्ट्रीम होगी। रिलीज की घोषणा करते हुए, प्लेटफॉर्म ने X पर ट्रेलर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, \“वह हमेशा के लिए उसके साथ रहने को तैयार है। वह भी। एटरनिटी, जिसमें माइल्स टेलर, एलिजाबेथ ओल्सेन और कैलम टर्नर हैं। 13 फरवरी को Apple TV पर\“।

इस फिल्म में एलिजाबेथ ओल्सेन ने जोन का किरदार निभाया है, साथ में माइल्स टेलर ने लैरी कटलर और कैलम टर्नर ने ल्यूक का किरदार निभाया है। सपोर्टिंग कास्ट में डा\“वाइन जॉय रैंडोल्फ, ओल्गा मेरेडिज़ और बैरी प्रिमस शामिल हैं। एटरनिटी को डेविड फ्रेने ने लिखा और डायरेक्ट किया है, और पैट कुनेन को-राइटर हैं।

यह भी पढ़ें- 12 एपिसोड की कोरियन सीरीज ने Netflix पर आते ही डाला डेरा, 8.3 की मिली है IMDb रेटिंग
Pages: [1]
View full version: Eternity OTT Release: रोमांटिक फैंटेसी को मिली स्ट्रीमिंग डेट, कब और कहां देख सकेंगे Elizabeth Olsen की फिल्म?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com