cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

यूपी में PM आवास के लाभार्थियों के खाते में भेजी गई पहली किस्त, निर्माण के लिए मिलेंगे 2.50 लाख

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/C-440-1-LKO1095-432575-1768743584167-1768743601574.webp

1390 लाभार्थियों के खाते में आई पीएम आवास की पहली किस्त।



संवादसूत्र, सुलतानपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 योजनांतर्गत कुल 1390 लाभार्थियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक लाख रुपये की पहली किस्त की धनराशि उनके खाते में सीधे हस्तांतरित कर दी गई। यह हस्तांतरण लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम से किया गया।

पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लम्भुआ अंगद सिंह, एडीएम एफआर राकेश सिंह व विधायक विनोद सिंह के पुत्र पुलकित सिंह की उपस्थिति में लोगों ने मुख्यमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा व सुना।

इस दौरान नगर पालिका परिषद के जगपति, अनीता, पिंकी यादव, वंदना सिंह, रूपा देवी, दुर्गावती, बीना, किस्मतुल निशा, पिंकी निषाद सहित 421, नपं लंभुआ के 719, कादीपुर 131, दोस्तपुर 90 तथा कोइरीपुर के 29 सहित कुल 1390 लाभार्थियों को आवास की पहली किस्त एक लाख रुपये से लाभान्वित किया गया।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/18/template/image/pm-awas-1768743658914.webp

योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा निम्न आय वर्ग के परिवारों को तीन किस्तों में ढाई लाख रुपये आवास निर्माण के लिए दिए जाने का प्राविधान है।

आवेदक के पास पक्का मकान व वार्षिक आय तीन लाख रुपये तक होनी चाहिए। जिला विकास अभकिरण के परियोजना अधिकारी संजय सिंह, ईओ नगर पालिका परिषद लाल चंद्र सराेज व नगर पंचायतों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- \“घूस मांगने की कोशिश की तो अगला ठिकाना जेल होगा\“, CM योगी ने कर्मचारियों को दी कड़ी चेतावनी
Pages: [1]
View full version: यूपी में PM आवास के लाभार्थियों के खाते में भेजी गई पहली किस्त, निर्माण के लिए मिलेंगे 2.50 लाख

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com