सुजातगंज में कार ने साइकिल सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत; ई-रिक्शा और पिकअप को भी मारी टक्कर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/download-1768744035381.webpप्रतीकात्मक फोटो।
जागरण संवाददाता, कानपुर। रेलबाजार थाना क्षेत्र के सुजातगंज में रविवार सुबह कोहरे के बीच तेज रफ्तार कार सवार ने दो साइकिल सवारों को रौंद दिया। घटना में उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद कार चालक ने कई और वाहनों को टक्कर मारी। फिर अंत में सड़क किनारे खड़े पिकअप से जा टकराया। घटना में वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में आरोपित कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। वह ट्रैवेल्स की कार चलाता था। जिसे उपचार के लिए एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चकेरी थाना क्षेत्र के रामपुरम देहली सुजानपुर निवासी 57 वर्षीय शैलेश कुमार उर्फ फैलू कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में सफाई कर्मचारी के पद पर थे। वह अपने चार भाईयों में तीसरे नंबर के थे। परिवार में पत्नी अजय के अलावा दो बेटे अभिषेक और रितिक हैं। उनके स्वजनों के अनुसार रविवार सुबह करीब छह बजे वह घर से साइकिल लेकर ड्यूटी पर पहुंचने के लिए निकले थे। इस दौरान सुजातगंज में उनके पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार अंनियंत्रित हो गई। जो पहले किनारे खड़े ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए साइकिल पर टक्कर मारकर रौंदता हुआ भागा। स्वजनों के अनुसार उन्हें तीन साल बात ही सेवानिवृत होना था। जिसपर उन्होंने अपनी कई प्लानिंग भी कर रखीं थीं।
बिहार के प्रशांत झा को भी कुचला
इसके बाद अनियंत्रित कार ने मूल रूप से वार्ड न 7 उदयपुर बिथावर मधुवनी बिहार निवासी 45 वर्षीय प्रशांत झा को भी सामने से टक्कर मारकर रौंद दिया। जो वर्तमान में श्यामनगर स्थित छप्पाभोग चौराहे के पास किराए के मकान पर परिवार के साथ करीब 12 वर्षों से रह रहे थे। वह परिवार पालने के लिए कैंट स्थित स्टेटस क्लब में गार्ड की नौकरी करते थे। वह क्लब से नाइट ड्यूटी कर वापस घर लौट रहे थे। आरोपित इलाके में की ही किसी कार चलाता है।
मृतक के परिवार में यहां पर पत्नी प्रीति समेत आदर्श समेत दो बेटे रहते हैं। उनके पड़ोसी और साथी संतोष वर्मा और बृजेश ने बताया कि वह लोग कैंट स्थित डा वीरेंद्र स्वरूप स्कूल में गार्ड हैं, बताया की मृतक साथी प्रशांत के दोनों बच्चे छोटे हैं। इसलिए उनके परिवार की मदद कर रहे हैं। वहीं, इलाके के कुछ प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार कार की टक्कर से दोनों साइकिल सवार सड़क पर पड़े हैं। वहीं कार सवार की पहचान श्यामनगर के ही नेहुरा गांव निवासी कार चालक इंतियाज के रूप में हुई है। जो किसी टैवेल्स की कार चलाता था।
बताया गया कि वह साइकिल सवारों कुचलने के बाद भागने का प्रयास कर रहा था, इसपर वह सड़क किनारे खड़़ी एक कार से टकराने के बाद एक पिकअप में जा घुसा। इलाके के लोगों के अनुसार जब उसे कार से बाहर निकाला गया। तो उसके मुंह से देशी शराब की काफी महक आ रही थी। वह काफी नशे की हालत में था। अनुमान है कि वह शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। इसलिए उसकी कार अनियंत्रित हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए एंबुलेंस से एलएलआर भेजा।
कार चालक का चल रहा उपचार
जहां पर साइकिल सवार शैलेश और प्रशांत को मृत घोषित किया गया। वहीं, आरोपित कार चालक का उपचार चल रहा है। मामले में उसके स्वजनों से संपर्क का प्रयास किया गया। लेकिन, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं, मामले में रेलबाजार थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि मृतकों की पहचान के बाद स्वजनों को जानकारी दे दी गई थी।
वहीं, साइकिल सवार मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। यहां राहगीरों ने कार चालक के नशे में होने के कारण लापरवाही से गाड़ी चलाने की बात बताई है। आरोपित की कार को कब्जे में ले लिया गया है, आगे पीड़ितों द्वारा तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
इंतियाज ने सुबह सुजातगंज देशी ठेके पर पी थी शराब , फिर आंधी की रफ्तार से दौड़ाई कार
इलाके के लोगों ने बताया कि यहां सीओडी गेट के सामने और सुजातगंज पुलिस चौकी से कुछ कदम की दूरी पर देशी शराब का ठेका है, जिसमें हमेशा दिन हो रात शराब बिकती रहती है, जिसे खुलेआम तड़के से बेचना शुरू कर दिया जाता है। बताया गया कि आरोपित कार चालक इलाके के रहने वाले किसी की कार का ड्राइवर है, उसने घटना के पहले यहां के देशी शराब के ठेके पर शराब पी।
इसके बाद आंधी की रफ्तार से कार लेकर चला। पहले किनारे खड़े ई- रिक्शा पर टक्कर मारी। इसके बाद साइकिल सवारों को रौंदने के बाद किसी की खड़ी दहेज की कार (टाटा टियागो) गाड़ी में टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित होकर खड़ी पिकअप में जा टकराया । जिसमें चालक सो रहा था।
गनीमत रही की सड़क पर कम थी भीड़, नहीं तो होता बड़ा हादसा
सुजातगंज में सानिया टेंट हाउस के सामने हुए हादसे के दौरान सड़क पर भीड़ नहीं थी। लोगों ने बताया कि एक तो रविवार छुट्टी का दिन था। जिस कारण लोग घर पर ही थे। इसके अलावा सुबह 6 बजे की नमाज के दौरान लोग आते जाते होते तो बहुत बड़ा हादसा होता।
इसके साथ लोगों का कहना है कि यहां संचालित पर निगरानी कर नियमानुसार पाबंदी लगाई जाए। घटना के बाद इलाके में भी जुट गई। जिसने हादसा देखा वह सिहर गया। सड़क पर बेसुध पड़े साइकिल सवार देखकर लोग हाय - हाय कर रहे थे।
Pages:
[1]