बिहार के एक मेडिकल कॉलेज कैंपस से 1.38 क्विंटल गांजा बरामद, दो तस्कर कार सहित गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Bihar-ganja-seizure-1768744109550.webpकार में नौ बंडल गांजा लेकर जीएमसीएच परिसर में थे तस्कर।
जागरण संवाददाता, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। medical college ganja case: बिहार में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (GMCH) परिसर से पुलिस ने 1 क्विंटल 38 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गांजा एक सफेद रंग की बलेनो कार में लोड था, जिसे जब्त कर लिया गया है।
सदर वन एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान कुमारबाग थाना क्षेत्र के रमपुरवा निवासी नेहाल कुमार और दुबेटोला निवासी जसवंत कुमार के रूप में हुई है। दोनों अस्पताल परिसर में कार खड़ी कर गांजा की डिलीवरी या खपाने की फिराक में थे।
शनिवार देर रात करीब एक बजे नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मेडिकल कॉलेज परिसर में एक संदिग्ध कार खड़ी है, जिसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ मौजूद है। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने वरीय अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद एसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस टीम ने अस्पताल परिसर में छापेमारी की। तलाशी के दौरान कार से नौ बंडल गांजा बरामद किया गया। इसके बाद मौके से दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था, इसको लेकर पूछताछ जारी है। पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष नितिन कुमार, दारोगा प्रदीप कुमार, विश्वजीत कुमार, शुभम कुमार, रामाशीष कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Pages:
[1]