चीन और तुर्की के बने पिस्टल, AK-47 और मैगजीन...भारत-पाक बॉर्डर पर मिला हथियारों का भंडार
पंजाब के जिला पठानकोट की पुलिस ने पाकिस्तान की सीमा पर खेतों से हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने सूचना पर सीमा से सटे नरोट जैमलसिंह इलाके में चेकिंग की। यहां से तीन AK-47, पांच मैगजीन, तुर्की और चाइना मेड एक-एक पिस्तौल, 2 मैगजीन, 98 कारतूस मिले हैं। पंजाब पुलिस ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर पठानकोट ज़िले के नरोट जैमल सिंह इलाके से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।तुर्की और चीन की बनी पिस्तौलें भी बरामद
बता दें कि, यह इलाका भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है। अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हथियारों की खेप पाकिस्तान से तस्करी करके लाई गई थी। इसका मकसद राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ना बताया जा रहा है। बरामद सामान में तीन AK-47 राइफलें, पांच मैगज़ीन, तुर्की और चीन में बनी दो पिस्तौलें, दो अतिरिक्त मैगज़ीन और 98 ज़िंदा कारतूस शामिल हैं। मामले की जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई हैं।
संबंधित खबरें
पीएम मोदी ने सिंगूर में बताया बंगाल फतह का \“सीक्रेट फॉर्मूला\“, ममता बनर्जी पर बड़ा हमला अपडेटेड Jan 18, 2026 पर 6:48 PM
Indigo: \“प्लेन में बम है...\“, धमकी के बाद इंडिगो की फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग अपडेटेड Jan 18, 2026 पर 4:59 PM
Noida: नोएडा में 70 फीट गहरे गड्ढे में गिरी कार, मदद के लिए घंटों चिल्लाता रहा सॉफ्टवेयर इंजीनियर; रेस्क्यू में देरी ने ली जान अपडेटेड Jan 18, 2026 पर 4:05 PM
बॉर्डर पर हो रहा मूवमेंट
DIG बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने बताया कि खुफिया जानकारी के मुताबिक इस मामले में हरविंदर सिंह रिंदा का नाम सामने आया है। वह पहले एक अपराधी था, जो बाद में चरमपंथ की ओर चला गया। अधिकारियों का कहना है कि वह ISI के समर्थन से पाकिस्तान से सीमा पार गतिविधियां चला रहा है। हथियार बरामद होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में निगरानी और सख्त कर दी है। पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही, हथियार तस्करी से जुड़े लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी भी की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से सक्रिय आतंकी नेटवर्क को खत्म करने और पंजाब की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल और सहयोग को और मज़बूत किया गया है। इसका मकसद भविष्य में किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोकना है।
Pages:
[1]