कार पर भाजपा नेता की गाड़ी का नंबर, महीने में तीन चालान, ट्रैफिक पुलिस के मैसेज से पता चला, नाबालिग गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/jagran3-1768745794097.webpएक महीने में आरोपित ने तीन ट्रैफिक चालान किए थे।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रिंस भंदुला की गाड़ी की नंबर प्लेट अपनी कार पर लगाकर घूम रहे एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नाबालिगकी उम्र साढ़े 17 साल है, इसलिए उसे जमानत दे दी गई। पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ डीडीआर दर्ज कर ली है और मामले को जुवेनाइल कोर्ट भेजा जाएगा।
नाबालिग ने अपनी कार पर भाजपा नेता प्रिंस भंदुला की नंबर प्लेट लगाई थी, जिसके कारण उन्हें ट्रैफिक चालान मिल रहे थे। एक महीने में आरोपित ने तीन ट्रैफिक चालान किए थे।
भाजपा नेता ने बताया कि पहला चालान उन्हें दो जनवरी को मिला था। इसके बाद उन्होंने एसएसपी को शिकायत दी। मामला सेक्टर-17 पुलिस थाने को भेजा गया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाबालिग को कार समेत गिरफ्तार कर लिया है और उसकी कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
Pages:
[1]