एक ही भूमि कर दो बार बैनामा, जालसाजों ने ठग लिए 22 लाख रुपये, फर्जीवाड़ा की कौशांबी पुलिस कर रही छानबीन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Land-Fraud-in-Kaushambi-1768746854282.webpकौशांबी में भूमि धोखाधड़ी करके जालसाजों ने भुक्तभोगी को 22 लाख रुपये का चूना लगा दिया।
संसू, जागरण, चायल (कौशांबी)। प्रयागराज से सटे एयरपोर्ट क्षेत्र में जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर जालसाजों ने फर्जीवाड़ा कर 22 लाख रुपये की ठगी की। कूटरचित दस्तावेज तैयार कर एक ही जमीन को दो बार बैनामा किया गया। घटना की जानकारी होने पर पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
उप निबंधक प्रयागराज के कार्यालय में हुआ बैनामा
जलालपुर घोसी निवासी सुबुही फातिमा पत्नी दिलदार अहमद ने बताया कि शाकिर पुत्र मोहम्मद हनीफ, निवासी बजहा एयरपोर्ट ने जमीन का सौदा कराने का भरोसा दिलाया था। उसके माध्यम से ग्राम देवरी, तहसील सदर प्रयागराज स्थित एक आराजी का बैनामा एक जुलाई 2024 को काफिया रिजवी उर्फ काफिया बेगम पत्नी हसन इमाम से 22 लाख रुपये में कराया गया। यह बैनामा उप निबंधक द्वितीय प्रयागराज कार्यालय में हुआ।
कब्जा लेने जाने पर फर्जीवाड़े का पता चला
भुगतान के दौरान विक्रेता काफिया रिजवी ने अपना बैंक खाता न बताकर अपने नाती सफीरुल हक के खाते में धनराशि भेजने को कहा। पीड़िता ने तीन चेकों के माध्यम से 17 लाख रुपये तथा आरटीजीएस के जरिए पांच लाख रुपये कुल 22 लाख रुपये का भुगतान किया। काफी समय बीत जाने के बाद जब पीड़िता अपने पति के साथ जमीन पर कब्जा लेने और सीमांकन कराने का प्रयास किया तो वहां मौजूद मजदूरों ने बताया कि उक्त खेत पहले से बिक चुका है और वर्तमान मालिक कोई अन्य व्यक्ति है। जानकारी करने पर पता चला कि यह जमीन वर्ष 2013 में ही वली हैदर के नाम पंजीकृत हो चुकी थी। वली हैदर की मृत्यु के बाद यह जमीन उनकी मां के नाम दर्ज है।
भुक्तभोगी को धमकी दी गई
आरोप है कि पीड़िता जब सच्चाई जानकर संबंधित लोगों से मिली तो सफीरुल हक और उसके पिता मुन्ना बरेठी ने उसे धमकाते हुए दोबारा वहां न आने की चेतावनी दी और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि शाकिर, काफिया रिजवी, सफीरुल हक और मुन्ना बरेठी ने आपसी मिली भगत से फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे ठगी की।
जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि शाकिर ने सौदे के नाम पर बयाना, बैनामे के दिन और उसके बाद अलग-अलग समय पर कुल छह लाख रुपये अतिरिक्त भी ले लिए। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह का कहना है मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Pages:
[1]